ETV Bharat / city

अजमेर में जयपुर ACB की कार्रवाई: दलाल को भेजा जेल, हेड कॉन्स्टेबल की तलाश जारी

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 7:39 PM IST

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल के दलाल आरोपी अमित को जयपुर एसीबी ने गुरुवार को अजमेर एसीबी कोर्ट में पेश किया. एसीबी कोर्ट ने आरोपी को 5 अगस्त तक जेल भेज दिया है. वहीं, एसीबी हेड कॉन्स्टेबल की तलाश कर रही है.

Jaipur ACB action in Ajmer,  Ajmer ACB
दलाल को भेजा जेल

अजमेर. जयपुर एसीबी की कार्रवाई में गिरफ्तार दलाल के बाद अब एसीबी अजमेर के रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल सुनील की तलाश कर रही है. सुनील जोधपुर में एएसआई की ट्रेनिंग कर रहा है. जयपुर एसीबी के मुताबिक वह वहां से भी फरार हो गया है. जयपुर एसीबी ने हेड कांस्टेबल सुनील के दलाल को अजमेर एसीबी कोर्ट में गुरुवार को पेश किया था. एसीबी कोर्ट ने आरोपी दलाल अमित कलोजिया को 5 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

पढ़ें- अजमेर में जयपुर ACB की कार्रवाई, 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते युवक को किया गिरफ्तार...हेड कांस्टेबल की भूमिका की पड़ताल

जयपुर एसीबी ने परिवादी की शिकायत पर बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल सुनील को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. गुरुवार को जयपुर एसीबी ने दलाल आरोपी अमित कलोजिया को अजमेर एसीबी कोर्ट में पेश किया. एसीबी कोर्ट ने आरोपी अमित को 5 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

हेड कॉन्स्टेबल की तलाश जारी

जयपुर एसीबी निरीक्षक मूलचंद मीणा ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी हेड कांस्टेबल सुनील की बात परिवादी से हुई थी. सुनील परिवादी से लगातार संपर्क कर चोरी के एक मुकदमे में राहत देने की एवज में रुपए की डिमांड कर रहा था. हेड कांस्टेबल परिवादी से कार्रवाई से पहले भी 10 हजार रुपए ले चुका है. उन्होंने बताया कि रामगंज थाने का हेड कांस्टेबल सुनील जोधपुर में एएसआई (ASI) की ट्रेनिंग ले रहा है. मीणा ने बताया कि एसीबी ने वहां भी उसकी तलाश की थी, लेकिन वहां पर अनुपस्थित पाया गया. इससे एसीबी उसे फरार मान रही है.

परिवादी ने बताया कि अजमेर रामगंज थाने में उसके खिलाफ झूठा चोरी का मुकदमा कांता ने दर्ज करवाया है. इसकी तफ्तीश के दौरान उसे बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया जाता था. वहीं, हेड कांस्टेबल सुनील भी थाने की एक महिला कांस्टेबल के साथ कई बार उसे आकर मिला. हेड कांस्टेबल ने 1.50 लाख रुपए की डिमांड की थी, लेकिन मामला का कोर्ट से निपटारा होने के जवाब पर हेड कांस्टेबल ने कहा कि आपके पास जो भी है वह दे दो. यह राशि एसएचओ को भी पहुंचानी होती है. मामले में एसीबी हेड कॉन्स्टेबल सुनील की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.