ETV Bharat / city

अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बिगड़ी जगन गुर्जर की तबीयत

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 8:14 PM IST

अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल में कैद कुख्यात डकैत जगन गुर्जर की तबीयत गुरुवार को बिगड़ गई. जगन को कड़ी सुरक्षा में जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. साथ ही कड़ी सुरक्षा में दोबारा हाई सिक्योरिटी जेल छोड़ दिया गया.

Jagan Gurjar health deteriorated
जगन गुर्जर की तबीयत

अजमेर. प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में कैद कुख्यात डकैत जगन गुर्जर की तबीयत गुरुवार को बिगड़ (Jagan Gurjar health deteriorated) गई. डकैत जगन गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के साथ जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. उपचार और चिकित्सीय परामर्श के बाद डकैत जगन गुर्जर को वापस कड़ी सुरक्षा के बीच हाई सिक्योरिटी जेल छोड़ दिया गया.

धौलपुर जिले का कुख्यात डकैत जगन गुर्जर अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद है. डकैत जगन गुर्जर की पिछले 3 दिनों से तबीयत खराब है. गुरुवार को डकैत जगन गुर्जर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे तेज बुखार की शिकायत होने लगी. इस पर जेल प्रबंधन ने उसे कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद गाड़ी से सशस्त्र पुलिस जवानों की निगरानी में जेएलएन अस्पताल भेजा.

पढ़ें- Karauli Police Action: दस्यु जगन गुर्जर करौली के मासलपुर जंगल से गिरफ्तार, बाड़ी विधायक मलिंगा को दी थी धमकी

जेएलएन अस्पताल तक लाने और उसे हाई सिक्योरिटी जेल (Ajmer High Security Jail) छोड़ने तक दो थानों का पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा. जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए लाने के दौरान कोतवाली और सिविल लाइंस थाना पुलिस के जवान मौजूद रहे. वहीं सशस्त्र जेल प्रहरी और पुलिस लाइन से आया जाप्ता भी अस्पताल में तैनात रहा. बता दें कि कुख्यात डकैत जगन गुर्जर के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. कुख्यात डकैत जगन गुर्जर हार्डकोर अपराधी है, पिछले 6 माह से वह अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.