अजमेर. गहलोत सरकार 20 अगस्त से सभी जिलों में इंदिरा रसोई योजना शुरू करने जा रही है. इस क्रम में अजमेर जिले में 20 इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी. इंदिरा रसोई में 20 रुपए की लागत का गुणवत्तापूर्ण भोजन 8 रुपए में मिलेगा. खास बात यह कि अजमेर शहर में 9 इंदिरा रसोई के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं. यह सभी क्षेत्र उत्तर विधानसभा में है. जबकि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में एक भी इंदिरा रसोई को संचालित नहीं किया गया है.
अजमेर शहर में उत्तर एवं दक्षिण दो विधानसभा क्षेत्र हैं. अजमेर स्मार्ट सिटी में दक्षिण क्षेत्र की उपेक्षा हुई. वहीं, अब इंदिरा रसोई योजना 2020 में भी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है. यानी योजना को क्रियान्वयन करवाने वाले जिम्मेदारों को गरीब सिर्फ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में ही नजर आए. जबकि कांग्रेस सरकार ने कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इस उद्देश्य से इंदिरा रसोई योजना 2020 शुरू की है.
पढ़ें- 20 अगस्त से राजस्थान में शुरू होगी 'इंदिरा रसोई', 8 रुपए में मिलेगा खाना
अजमेर नगर निगम के आयुक्त कुशाल यादव ने बताया कि अजमेर शहर में 9, किशनगढ़ में 3, ब्यावर में 3, पुष्कर में 1, सरवाड़ में 1, नसीराबाद में 1, केकड़ी में 1 और विजयनगर में एक इंदिरा रसोई संचालित होगी. निगम आयुक्त ने बताया कि इंदिरा रसोई में ताजा, गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन मिलेगा. इसके तहत प्रति व्यक्ति को 8 रुपए में 100 ग्राम दाल सीजनेबल सब्जी, चावल और चार रोटी मिलेगी.
साथ ही भोजन बैठा कर खिलाने की व्यवस्था होगी. साफ-सफाई और कोरोना महामारी को देखते हुए सभी सावधानियां बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि इंदिरा रसोई में भोजन प्राप्त करने वाले व्यक्ति की फोटो मॉनिटरिंग के उद्देश्य से ली जाएगी. साथ ही 8 रुपए दिए जाने के उपरांत भोजन करने वाले व्यक्ति को बिल भी दिया जाएगा. जिला स्तर पर इंदिरा रसोई योजना 2020 की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति भी बनाई गई है. कलेक्टर और समिति के सदस्य जिले में संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण भी करेंगे.
पढ़ें- नागौर में तीन स्थानों पर 20 अगस्त को शुरू की जाएगी इंदिरा रसोई योजना
भोजन व्यवस्था
इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत भोजन व्यवस्था सुबह 8:30 बजे से 1 बजे और शाम को 5 से 8 बजे तक रहेगी. अजमेर नगर निगम क्षेत्र में दोपहर और रात के भोजन की संख्या 300 थाली रहेगी. नगर परिषद क्षेत्र में सुबह और रात में अधिकतम 150 थाली भोजन की व्यवस्था रहेगी. इसी तरह नगर पालिका क्षेत्र में भी सुबह शाम अधिकतम 150 थाली भोजन की व्यवस्था रहेगी.
अजमेर की 8 निकायों में इंदिरा रसोई का होगा संचालन
अजमेर नगर निगम क्षेत्र में रसोई स्थल पड़ाव स्थित आश्रय स्थल, रेलवे स्टेशन के पास गांधी भवन, आश्रय स्थल दिल्ली गेट, मुख्य रोडवेज बस स्टैंड, जेएलएन अस्पताल का आश्रय स्थल, कोटडा में प्राइवेट बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल, जनाना अस्पताल स्थित आश्रय स्थल, शास्त्री नगर चुंगी चौकी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन हरीभाऊ उपाध्याय नगर कोटडा में होगा.
पढ़ें- राजस्थान में हॉर्टिकल्चर में बढ़ रहा रुझान, आय में वृद्धि के लिए मिल रहा प्रशिक्षण
वहीं, किशनगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में वाईएन अस्पताल के पास गांधी धर्मशाला, नेहरू वासनालय पहाड़िया चौराहे के पास, सरवाडी गेट आश्रय स्थल, ब्यावर नगर परिषद क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास बिदामी देवी धर्मशाला, पार्श्वनाथ अस्पताल के पास अंबेडकर भवन, बिजयनगर बस स्टैंड में संचालित होगी.
इस प्रकार नगर पालिका पुष्कर क्षेत्र में बड़ी बस्ती होली का चौक, नगर पालिका सरवाड़ क्षेत्र में समुदायिक भवन दरगाह के समीप, नगर पालिका नसीराबाद में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मेन गेट के पास, नगर पालिका केकड़ी क्षेत्र में नेहरू धर्मशाला नगर पालिका के पास और विजयनगर नगर पालिका क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड आश्रय स्थल पर इंदिरा रसोई संचालित होगी.