ETV Bharat / city

Sachin Pilot In Ajmer: पायलट को अफसोस कि संसद सत्र में भाजपा ने महंगाई पर मुंह तक नहीं खोला

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 1:52 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अजमेर में थे. यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और देश प्रदेश के अलग अलग मुद्दों पर राय दी. केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर प्रहार किया और अफसोस जताया कि सत्ताधारी पार्टी के एक भी नेता ने महंगाई के खिलाफ जुबान (Sachin Pilot Spoke About inflation) नहीं खोली. इस दौरान पायलट ने पार्टी की रीति नीति और 2023 में विधानसभा चुनाव कैसे जीतेंगे इसका मंत्र भी सुझाया.

Sachin Pilot In Ajmer
2023 में विधानसभा चुनाव ऐसे जीतेगी कांग्रेस!

अजमेर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने करौली हिंसा पर दुख जाहिर किया और निष्पक्ष जांच की वकालत की. अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान या देश के किसी भी हिस्से में हिंसा होती है तो उस की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही उचित और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने कहा सभ्य समाज में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है. कोई किसी पार्टी जाति धर्म और समुदाय का हो सकता है लेकिन यह देश आगे तभी बढ़ पाएगा जब देश में भाईचारा और अमन चैन होगा. उन्होंने करौली को शांतिप्रिय जिला बताया और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने पर जोर दिया.

पायलट ने करौली हिंसा के बाद कई जिलों में लगाई गई धारा 144 को लेकर भाजपा नेताओं के प्रहारों पर पलटवार किया. कहा कि प्रहार महंगाई के ऊपर होना चाहिए. ऐसी हिंसा करने वाले लोगों और हिंसक वारदातों को पोषित करने वाली सोच पर प्रहार होना चाहिए. साथ ही देश को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ प्रहार होना चाहिए. पायलट ने कहा कि समाज,प्रदेश देश को एक रखने के लिए हम हर कीमत चुकाने को तैयार हैं. देश में हिंदू मुसलमान मंदिर मस्जिद कभी हिजाब कभी हलाल और नववर्ष की चर्चा हो रही है लेकिन देश में महंगाई को लेकर चर्चा नहीं है देश कैसे विकसित हो इसको लेकर चर्चा नहीं हो रही है.

पढ़ें- गहलोत को पायलट का जवाब, कहा- वैभव को टिकट दिलाने के लिए मैंने सोनिया-राहुल से की थी बात...

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और श्रीलंका में जो हालात बन गए हैं इनके अलावा अन्य कई देशों में परिस्थितियां बिगड़ रही है ऐसे में हमें अपने आप को सुरक्षित रखना होगा. यह तभी मुमकिन है जब देशवासी एकजुट रहें. पायलट ने कहा कि चुनाव आते हैं और राजनीति भी होती है लेकिन चुनाव मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए. लोगों को धर्म जाति के नाम पर प्रेरित कर उनमें खाई उत्पन्न करना किसी भी व्यक्ति दल को शोभा नहीं देता है. हम सब लोगों को मिलकर इन सब से ऊपर उठकर देश और प्रदेश में अमन चैन शांति एवं भाईचारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

महंगाई को लेकर बोले पायलट: पायलट ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की सोच पर अफसोस जताया (Sachin Pilot In Ajmer:) और कांग्रेस के प्रदर्शन को आम हिन्दुस्तानियों का प्रदर्शन करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला है बल्कि जनता ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोला है. पायलट ने कहा कि मुंबई में पेट्रोल के दाम 122 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 100 रुपये के भी पार पहुंच गया है. ये आम जन के साथ कैसा न्याय है? दुनिया में भारत पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों में तीसरे स्थान पर है.

देश में 1000 रुपए का घरेलू गैस सिलेंडर हो गया है. जबकि हम लोगों को पता था कि कोरोना काल के बाद देश में कैसी परिस्थितियां बनेंगी. ऐसी परिस्थितियों को रोकने के लिए दुर्भाग्यवश केंद्र सरकार ने कोई पहल नहीं की. केंद्र सरकार राज्यों को उनका हिस्सा कम दे रही है. महंगाई से गरीब मध्यमवर्ग और किसानों की कमर टूट रही है. महंगाई को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया और ना ही केंद्र के नेताओं को इसकी परवाह है. लोगों की दशा और पीड़ा को दर्शाने के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Pilot Power in Congress : सचिन पायलट के निवास पर दिखा समर्थकों का हुजूम, नाराज नेता भी पहुंचे धन्यवाद देने

निजीकरण पर बोले पायलट: भारत में निजीकरण को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पहले किसानों के लिए काला कानून लेकर आई फिर उसे वापस ले लिया. सबसे पहले जीएसटी लागू की गई. केंद्र सरकार आर्थिक मंदी के दौर में देश की संपत्ति एयरपोर्ट, रेलवे, तेल, बिजली, बीमा कंपनियों का निजीकरण कर दिया. देशवासियों की गाढ़ी कमाई से निर्मित इन संस्थानों को औने पौने दामों में बेचा जा रहा है.

राजनीतिक और संगठन में नियुक्ति पर बोले पायलट: पायलट ने कहा कि मैं हमेशा से कहता आया हूं कि जो नियुक्तियां राजस्थान सरकार कर रही है उसमें पहले ऐसा देखने में आया था कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से ज्यादा अधिकारियों को जगह दी जा रही थी. लेकिन अब पहले के अनुपात में बेहतर प्रयास किए गए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जो कदम उठाए हैं वह सही है.

30 वर्ष की परंपरा और परिपाटी को तोड़ने का संकल्प: पायलट ने कहा कि राजस्थान में 30 साल से परंपरा बनी आ रही है कि एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस परिपाटी को तोड़ने के लिए हम सभी संकल्पबद्ध हैं. पायलट ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस इसे तोड़ेगी. बोले- अगले डेढ़ साल हमको लोगों का मन जीतने के लिए काम करना होगा. हम सही कदम उठाएंगे तो निश्चित रूप से 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. संगठन में नियुक्तियों के सवाल पर पायलट ने कहा कि 15 अप्रैल तक कांग्रेस का सदस्यता अभियान है इसके बाद ब्लॉक जिला और देश स्तर संगठन के चुनाव होंगे. इसके बाद रिक्त पदों को भरा जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जिलों का दौरा कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जा रहा है वहीं प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं अब एक हफ्ते का समय और है इसमें ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस संगठन का ढांचा पूरा तैयार है और आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए भी कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार खड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.