ETV Bharat / city

अजमेरः क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ठगी, बिना OTP पूछे उड़ाए हजारों रुपए

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:01 AM IST

अजमेर में ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस बार बिना OTP पुछे ही एक व्यक्ति के खाते से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हजारों रुपए निकाल लिए गए. बैंक क्रेडिट कार्ड और बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य को लेकर मामले की जांच की जा रही है.

अजमेर में ठगी, Fraud in Ajmer, ऑनलाइन ठगी, Cheating online
क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ठगी

अजमेर. जिले में क्रेडिट कार्ड से 25 हजार की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां ऑनलाइन ठगी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है. हैरानी की बात यह है कि इस बार बिना OTP पूछे क्रेडिट कार्ड से 25 हजार की ऑनलाइन ठगी की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ठगी

पीड़ित बलवीर सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से नवंबर माह की दिनांक 18 से 25 के बीच विभिन्न किश्तों में कुल 25 हजार 300 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए गए. जिसकी जानकारी उसे जनवरी माह के बिल में प्राप्त हुई. पीड़ित जब बैंक गया तो पूछताछ में वहां मौजूदा महिला स्टाफ ने भी उसे संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

पढ़ेंः अजमेरः आरक्षण व्यवस्था को 9वीं अनुसूची में डालने को लेकर कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन

हालांकि पीड़ित की तरफ से बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्यालय पर ईमेल कर दिया गया है. वहीं, अलवर गेट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है. थाना अधिकारी मुकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बलवंत सिंह सोलंकी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. क्रेडिट कार्ड और बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य को लेकर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.