ETV Bharat / city

अजमेर में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ी, पायलट और गहलोत गुट को उम्मीदें

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 4:59 PM IST

अजमेर में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ने लगी है. सचिन पायलट समर्थक भी जयपुर का चक्कर लगाने लगे हैं तो वहीं गहलोत गुट के नेता भी इस इंतजार में हैं कि उनको भी राजनीतिक नियुक्तियों में जगह मिलेगी. उधर, डॉ. रघु शर्मा भी अपने समर्थकों को राजनीतिक नियुक्तियों में सहभागी बनाने के लिए जोर लगाएंगे.

Rajasthan politics, राजस्थान न्यूज
कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार

अजमेर. प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक संगठन की नियुक्तियों को लेकर पायलट गुट को भी तरजीह देने की अटकलों का असर निचले स्तर पर भी देखने को मिल रहा है. पायलट समर्थकों को लग रहा है कि आलाकमान की ओर से पायलट और उनके समर्थकों को राजनीतिक नियुक्तियों में जगह मिलेगी. विशेषकर अजमेर में सचिन पायलट के समर्थकों को सत्ता और संगठन में पद मिलने की उम्मीद बढ़ गई हैं.

अजमेर सचिन पायलट की कर्मस्थली रही है. पायलट खुद भी कई बार कह चुके हैं कि सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का पद उन्हें अजमेर की जनता के प्यार की बदौलत ही मिला है. पायलट अजमेर से सांसद रह चुके हैं. ऐसे में अजमेर में पायलट की सियासी पकड़ मजबूत है.

पायलट के अजमेर को छोड़ टोंक से चुनाव लड़ने के बाद भी उनके समर्थक डिगे नहीं हैं, बल्कि लगातार पायलट के संपर्क में हैं. प्रदेश कांग्रेस के सियासी धुंध में सचिन पायलट समर्थकों उम्मीद की किरण नजर आने लगी है. यही वजह है कि समर्थकों की सक्रियता भी बढ़ने लगी है.

अजमेर में मसूदा विधायक राकेश पारीक, किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टांक, पूर्व विधायक राम नारायण गुर्जर, संग्राम सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह रलावता, निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, राजू गुप्ता सहित कई पायलट समर्थक स्थानीय नेताओं की बांछें खिल गई हैं. यह नेता, पायलट से जयपुर जाकर लगातार संपर्क में हैं. इन्हें उम्मीद है कि इनकी वफादारी का इनाम पायलट की सिफारिश से उन्हें जरूर मिलेगा.

एडीए, शहर और देहात अध्यक्ष की होनी है नियुक्ति

प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता मिलने के बाद से ही गहलोत और पायलट, दो खेमे बन गए. सियासी घमासान में गहलोत अपना वर्चस्व कायम रखने में कामयाब रहे, लेकिन सियासी विवाद थमा नहीं. कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने सियासी विवाद को थामने के लिए कांग्रेस के विधायकों से उनकी मन की बात जानी. इसके बाद रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी. इस बीच सचिन पायलट को उनके कद अनुसार पद दिए जाने की चर्चा भी गर्म हुई है.

यह भी पढ़ेंः उपचुनाव को लेकर जोश में गहलोत के मंत्री चांदना, बोले- कांग्रेस को कांग्रेस हराती है, यह कहावत अब पुरानी

वहीं, राजनीति नियुक्तियां और मंत्रिमंडल में भी पायलट के समर्थित नेताओं को एडजस्ट करने की चर्चा जोरों पर है. यही कारण है कि विधायक राकेश पारीक और सुरेश टांक मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाने और अजमेर में एडीए अध्यक्ष और शहर देहात कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर पायलट समर्थक सक्रिय हो गए हैं. वहीं, अजमेर में गहलोत समर्थक भी अर्से से उम्मीद लगाकर बैठे हैं. इनमें अजमेर में पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, डॉ. राजकुमार जयपाल, नाथूराम सिनोदिया, महेंद्र सिंह गुर्जर सहित कई नेता प्रबल समर्थक हैं.

पायलट के बाद अजमेर में डॉ. रघु शर्मा ने कायम किया दबदबा

पायलट के अजमेर से जाने और कांग्रेस की प्रदेश में सत्ता आने के बाद से ही केकड़ी से विधायक और राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का अजमेर जिले में दबदबा कायम है. जिले में प्रशासनिक पुलिस और अन्य विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति उनके कहने से हो रही है. हालही में नगर निगम के 12 मनोनीत पार्षदों में 8 पार्षद डॉ. रघु शर्मा के समर्थक हैं.

ऐसे में माना जा रहा है कि अजमेर की सियासत में भी डॉ. रघु शर्मा अपनी पकड़ मजबूत रखना चाहेंगे. यही कारण है कि डॉ. रघु शर्मा अजमेर में एडीए अध्यक्ष, शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर अपने समर्थकों को नियुक्ति दिलाने की कवायद जरूर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.