ETV Bharat / city

अजमेर: पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:13 PM IST

अजमेर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में 28 सितंबर को 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उपसरपंच पद को लेकर चुनाव होंगे. सरपंच और वार्ड पंचों के पद पर होने वाले चुनाव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है. जिले में पांचवें चरण पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए.

अजमेर में पंचायत चुनाव, पंचायत चुनाव 2020, Panchayat Election 2020, Panchayat elections in Ajmer
पंचायत चुनाव के लिए भरे गए नामांकन

अजमेर. पंचायत चुनाव का बिगुल जिले में फिर से बज गया है. जिले में अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायत खोरी और कड़ेल ग्राम पंचायत और केकडी पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए उम्मीदवारों ने शनिवार को नाम दाखिल किए है. रविवार को नामांकन वापसी 3 बजे तक होगी.

पंचायत चुनाव के लिए भरे गए नामांकन

बता दे कि, नामांकन की स्कूटनी के बाद उम्मीदवारों को उसके बाद चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे. पंचायत चुनाव में राजनैतिक पार्टियों का दखल प्रत्यक्ष रूप से नहीं रहता. उम्मीदवार के व्यक्तिगत व्यवहार, स्थानीय मुद्दों और सक्रियता के आधार पर ही मतदाता पंचायत चुनाव में मतदान करते हैं.

पंचायत चुनाव के बाद प्रधान और जिला परिषद के चुनाव भी होने हैं. ऐसे में ग्रामीण राजनीति से जुड़े नेता अपनी सियासी जमीन पंचायत चुनाव से तैयार कर रहे हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी सक्रिय नजर आ रही. लेकिन कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा नहीं होने की वजह से कांग्रेस सामने प्रधान और जिला परिषद के चुनाव को लेकर चुनौती है.

ये पढ़ें: अजमेर में बेखौफ बदमाशों का आतंक, डेयरी बूथ में आग लगाकर ढाई लाख का सामान जलाया

दरअसल पिछले चुनाव में जिला परिषद और प्रधान के चुनाव में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन रहा था ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में फिर से दबदबा हासिल करने के लिए कांग्रेस को पहले की अपेक्षा ज्यादा पापड़ बेलने पड़ेंगे. हालांकि प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन पार्टी है, ऐसे में कड़ी से कड़ी जोड़ने के फार्मूले का लाभ कांग्रेस को मिल सकता है. फिलहाल पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की शुरुआत जिले में हो चुकी है. प्रशासन ने भी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए कमर कस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.