ETV Bharat / city

लड़की बनकर ठगी...लिफ्ट मांगकर लगाता था चूना, अब गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:54 PM IST

अजमेर में लड़की बनकर ठगी का मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक, जो लड़की के वेश में लिफ्ट मांगकर ठगी करता था. फिलहाल, बार-बार शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपनी सख्ती दिखाई और युवक को धर-दबोचा.

क्राइम इन अजमेर  ठगी  राजस्थान में ठगी  लिफ्ट मांगकर ठगी  लड़की के वेश में ठगी  cheated in the guise of a girl  cheated by asking for lift  fraud in rajasthan  cheating  Ajmer News
लड़की बनकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

अजमेर. शहर में लगातार कई दिनों से एक शातिर युवक लड़की का वेश बनाकर शहर के युवाओं को लूट रहा था. मंगलवार को इस शातिर युवक की किस्मत ने उसे दगा दे दिया और पुलिस की शक्ति टीम ने उसे बीच सड़क पर दबोच लिया.

लड़की बनकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

पुलिस के शक्ति टीम की कांस्टेबल ने बताया, मार्टिंडल ब्रिज के आसपास से पुलिस को रोजाना शिकायतें मिल रही थीं कि एक युवती लिफ्ट मांगने के बहाने लोगों को लूट रही है. यह युवती पहले तो लोगों से लिफ्ट मांगती है, उसके बाद उनकी जेब काट लेती है. यह इतने पर ही नहीं रुकती, बल्कि विरोध करने पर यह उन लोगों को पत्थरों से भी हमला करती है. सोमवार को भी एक रेलवे कर्मचारी को इस युवती ने अपना शिकार बना लिया. इस युवती ने पहले रेलवे कर्मचारी से लिफ्ट मांगी, उसके बाद उसकी जेब से 6 हजार लूट लिए, फिर उस पर पत्थरों से हमला कर भाग गई.

यह भी पढ़ें: CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित

इसकी शिकायत जब पुलिस को मिली तो पुलिस की शक्ति टीम मार्टिंडल ब्रिज पर इस युवती को खोजने लगी. स्थानीय लोगों की ओर से इशारा मिलते ही पुलिस ने युवती बने युवक को धर दबोचा. जब पुलिस ने युवक को पकड़ा तो उसने महिला पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर विरोध जताना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे काबू कर लिया गया. पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. युवक ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इसका खुलासा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.