ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : बेवजह घुम रहे लोगों के लिए जा रहे कोरोना सैंपल, साथ ही काटा जा रहा चालान

author img

By

Published : May 27, 2021, 5:33 PM IST

कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में त्री-स्‍तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान बेवजह घुम रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस नया तरीका आजमाना शुरू किया है, जिसमें पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों का नाकेबंदी की जगह पर ही कोविड सैम्‍पल लेना प्रारंभ कर दिया है.

भीलवाड़ा न्यूज, rajasthan black fungus case
भीलवाड़ा पुलिस बेवजह घूमने वालों का कर रही RT PCR TEST

भीलवाड़ा. शहर में मुख्य चौराहों पर स्थित नाकेबंदी पर एंबुलेंस लगाई है. भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट पर बेवजह आने-जाने वालों को रोककर उनका RTPCR (आरटी पीसीआर) टेस्ट के साथ चालान भी बनाया जा रहा है. यहां से लिए गए सैम्‍पलों की रिपोर्ट भी जल्‍द से जल्‍द मंगवाई जा रही है. जिससे की कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकें.

महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में कार्यरत लैब टैक्निशियन और नाकेबंदी पर आरटी पीसीआर टेस्ट कलेक्ट करने वाले कुलदीप टेलर ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में बेवजह घूमने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए नाकाबंदी पर फिजूल घूमने वाले लोगो का आरटी पीसीआर टेस्ट कर रहे हैं. इसके तहत आज हम भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट नाका बंदी पर सैंपल ले रहे हैं.

भीलवाड़ा पुलिस बेवजह घूमने वालों का कर रही RT PCR TEST

इसी के साथ ही हम शहर के अजमेर चौराहा शास्त्री नगर चौराहा सूचना केंद्र के साथ ही मुझसे चौराहों पर लगी नाकाबंदी पर आरटी पीसीआर टेस्ट ले रहे हैं यहां से प्राप्त सैम्‍पलों की रिपोर्ट भी जल्‍द से जल्‍द मंगवायी जा रही है. जिससे की कोरोना संक्रमण पर लगाम लगायी जा सकें.

टेलर ने यह भी कहा कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर हमने शहर में बेवजह आ रहे लोगों का कोविड सैंपल ले रहे हैं. इसके साथ ही इन्‍हें निर्देश भी दे रहे है कि वे घर पर ही रहें. हम इन सैम्‍पलों की जांच भी उसी दिन ही करवा रहे है और जो भी पॉजीटिव आते हैं उनकों दवाऐं भी उनके घर पहुंचा रहे हैं. हमने मंगलवार को भी 2 सौ सैम्‍पल लिये थे.

पढ़ें- सागर हत्याकांड : राजस्थान की जेलों में बंद रहे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तार, थाईलैंड से गैंग चला रहा काला जठेड़ी

बता दें कि दिनांक 03.05.2021 अब तक कुल 2596 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन करवाया गया. वहीं दूसरी तरफ 19.04.2021 से अब तक महामारी अधिनियम के तहत कुल 34560 कार्रवाई की गई. इसके साथ ही वाहनों से गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 9457 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिनमें से 3715 वाहनों को पुलिस की ओर से जब्त किया गया. इस प्रकार दिनांक19.04.21 से अब तक कुल 44017 कार्यवाही की गई.

बांसवाड़ा में काटें जा रहे चालान

बांसवाड़ा में आने वाले सभी रोड पर आज एसपी की ओर से डबल डबल टीमें लगाई गई हैं. हर टीम में एक अधिकारी हैं और उसे निश्चित संख्या में चालान काटने के निर्देश दिए गए. इस कारण बांसवाड़ा शहर में सुबह 7:00 बजे से लगातार पुलिस का जो राज केवल चालान काटने पर ही दिखाई दे रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.