ETV Bharat / city

अजमेर: चिकित्सा मंत्री के प्रयास से जेएलएन अस्पताल में ऑटो एनालाइजर मशीन शुरू

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 8:35 AM IST

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में ऑटो एनालाइजर स्वचालित मशीन शुरू हो गई है. इससे कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के रक्त संक्रमण और हृदय की संपूर्ण जांच हो सकेगी.

राजस्थान की खबर  जेएलएन मेडिकल कॉलेज  चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा  ऑटो एनालाइजर मशीन  Auto analyzer machine  Ajmer news  Rajasthan news  JLN Medical College  Medical Minister Dr. Raghu Sharma
अस्पताल में ऑटो एनालाइजर मशीन शुरू

अजमेर. जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह और अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बायो केमिस्ट्री लैब में मैग्लूमी 800 कैमी लुमिनिसेंस एनालाइजर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब मरीजों को अजमेर के सबसे बड़े संभाग हॉस्पिटल में एक ही लैब में कोविड- 19 से अस्पताल में भर्ती गंभीर रोगियों के संक्रमण की संपूर्ण जांच हो जाएगी और इसके लिए सैंपल बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

राजस्थान की खबर  जेएलएन मेडिकल कॉलेज  चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा  ऑटो एनालाइजर मशीन  Auto analyzer machine  Ajmer news  Rajasthan news  JLN Medical College  Medical Minister Dr. Raghu Sharma
अस्पताल में ऑटो एनालाइजर मशीन शुरू

प्रधानाचार्य ने विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. दीपा थदानी, आचार्य डॉ. सरला महावर के अथक और निरंतर प्रयासों व पूर्व सहायक प्रधानाचार्य, वरिष्ठ आचार्य बायोकेमिस्ट्री डॉ. जी जी कौशिक के सहयोग से उपलब्ध हुई. इस स्वचालित मशीन के लिए विभाग की भूरी-भूरी प्रशंसा की. कोविड- 19 मरीजों के लिए आईएल़ 6, डी. डिमर, प्रो. कलसीटोनिन, सीरम फरिटनिन, ट्रोपोनीन आई, एनटी प्रो बी एन पी की जांच शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें: अजमेर: कटे कनेक्शन में भी रोशन थे मकान और दुकान, दो दिन में 3.54 करोड़ का लगाया जुर्माना

इस अवसर पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संजीव माहेश्वरी, उप अधीक्षक डॉ. लाल थदानी, डॉ. अनिल सांवरिया, डॉ. आशा मकवाना, बायोकेमिस्ट्री लैब इंचार्ज कमलेश तनवानी, डॉ. अजय जैन, डॉ. नितिन शर्मा, रेजिडेंट डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.