ETV Bharat / city

अजमेर: सरकारी कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये की ठगी

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 5:24 PM IST

अजमेर के केसरगंज स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए सरकारी कर्मचारी का एटीएम कार्ड एक ठग ने धोखे से बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने इसकी शिकायत क्लॉक टावर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

fraud case in Ajmer, fraud with ATM card
सरकारी कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये की ठगी

अजमेर. शहर में आजकल लूट और ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं एक ऐसा ही मामला केसर गंज स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर देखने को मिला. जहां एक ठग ने एक सरकारी कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए.

सरकारी कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये की ठगी

रामगंज निवासी पीड़ित रघुनाथ चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वो पेशे से सरकारी कर्मचारी है. जब वह पैसे निकालने के लिए केसर गंज स्थित एसबीआई बैंक एटीएम पर गया, जहां पहले से उपस्थित एक युवक ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. उन्हें इसकी भनक नहीं लगी. घटना का खुलासा तब हुआ, जब उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया. जब उन्होंने इस बारे में एसबीआई बैंक में संपर्क किया, तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 40 हजार कट चुके हैं. पीड़ित रघुनाथ ने इसकी शिकायत क्लॉक टावर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- पाली: धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

लगातार जिला पुलिस कर रही जागरूक

जिला पुलिस द्वारा लोगों को लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. उसके बावजूद लगातार ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. जहां पुलिस ने अपील की है कि कोई भी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड ना देना, ना ही अपने एटीएम कार्ड की जानकारी उससे शेयर करें, लेकिन उसके बावजूद भी लगातार लोग जागरुक नहीं हो पा रहे हैं. जिसके कारण ठगी और धोखाधड़ी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.