ETV Bharat / city

अजमेर: छुट्टी के दिन भी खुलेंगे डिस्कॉम के सभी कार्यालय, उपभोक्ता सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक जमा करा सकेंगे बिल

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:48 PM IST

अजमेर डिस्कॉम ने राजस्व प्राप्ती और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जिले में स्थित सभी कार्यालय को शनिवार और रविवार को भी खोलने का निर्णय लिया है. वहीं अब केवल 29 मार्च को धुलंडी के दिन अवकाश रहेगा.

Discom offices will open on holidays, Ajmer Discom
अजमेर डिस्कॉम का निर्णय

अजमेर. राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के 11 जिलों में स्थित सभी कार्यालय मार्च में शनिवार एवं रविवार को भी खुले रहेंगे. राजस्व प्राप्ति के लिए डिस्कॉम के सभी कैश काउंटर 31 मार्च तक सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. साथ ही होली अवकाश के दिन 28 मार्च को भी कैश काउंटर खोलने के आदेश दिए गए हैं, अब केवल 29 मार्च को धुलंडी के दिन अवकाश रहेगा.

डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के सभी कार्यालय मार्च में शनिवार और रविवार को भी खुलें रहेंगे. सभी कैश काउंटर इस माह के सभी शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे जिससे उपभोक्ताओं को अपने बिजली का बिल भरने में सुविधा हों. उपभोक्ता की सुविधा के लिए कैश काउंटर का समय सुबह 9.30 से सायं 5 बजे तक का रखा गया है.

पढ़ें- सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अजमेर में निशुल्क नेत्र चेकअप शिविर का आयोजन, चालक और परिचालकों की जांची गई आंखें

बता दे कि छीजत को कम करने को लेकर प्रदेश में अजमेर डिस्कॉम के कार्यों की सराहना हुई थी. वही ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने सभी डिस्कॉम को अजमेर डिस्कॉम की तरह छीजत कम करने के लिए निर्देश भी जारी किए थे. अजमेर डिस्कॉम अब राजस्व वसूली को लेकर सक्रिय है. इसके लिए महाअभियान चलाया जा रहा है. बिजली के बकाया बिलों की राशि जमा करवाने को लेकर डिस्कॉम ने पूरे माह कैश काउंटर खुले रखने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.