ETV Bharat / city

Market closed in Ajmer : असामाजिक तत्वों से परेशान व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया रोष, एसपी से क्षेत्र में गुंडागर्दी बन्द कराने की लगाई गुहार

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 4:18 PM IST

अजमेर के पड़ाव क्षेत्र में गिदवानी बाजार के दुकानदारों ने गुंडागर्दी को लेकर अपनी दुकानें बंद (Ajmer shopkeepers protest) रखी. दुकानदारों ने एसपी से गुहार लगाते हुए असामाजिक तत्वों से निजात दिलाने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, इसलिए उनके हौंसले बुलंद हो रहे हैं.

Market closed in Ajmer
एसपी से क्षेत्र में गुंडागर्दी बन्द कराने की लगाई गुहार

अजमेर. पड़ाव क्षेत्र में गिदवानी बाजार सोमवार को बंद रहा. व्यापारियों ने असामाजिक तत्वों से परेशान होकर दुकानें बंद (Ajmer shopkeepers close shops) कर दीं. व्यापारियों का आरोप है कि क्षेत्र में मौजूद बस्ती में कुछ लोग व्यापारियों को डरा धमकाकर मनमानी करते हैं. दुकानदारों ने एसपी कार्यालय पंहुचकर असामाजिक तत्वों से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

अजमेर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इस बार बदमाशों ने शहर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र पड़ाव में गिदवानी बाजार में व्यापारियों को डरना धमकाना, चौथ वसूली करना शुरू कर दिया है. दुकानदारों का आरोप है कि असामाजिक तत्व आए दिन व्यापारियों को डराते धमकाते हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की बस्ती में महेंद्र कटारिया उर्फ भोला और उसके 5-6 साथी एक व्यापारी की दुकान पर आए और उससे गाली-गलौच करने लगे. जब बाजार के अन्य व्यापारियों ने बीच बचाव किया, तो बदमाशों ने धमकी दी कि किसी को भी यहां व्यापार नहीं करने देंगे.

पढ़ें: Loot In Jaipur: 4 बदमाशों ने सरेराह व्यापारी को धमकी दे लूट लिए कई लाख, विरोध में बाजार बंद

व्यापारियों ने क्लॉक टॉवर थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दी है. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, इसलिए उनके हौंसले बुलंद हो रहे हैं. व्यापारियों ने विरोध स्वरूप गिदवानी बाजार बंद कर दिया और एसपी कार्यालय पहुंच गए. व्यापारियों ने एसपी विकास शर्मा से जानमाल की सुरक्षा करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.