ETV Bharat / city

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 1546 जगहों पर पकड़ी बिजली चोरी, करीब 2.90 करोड़ रुपयों का लगाया जुर्माना

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 11:28 AM IST

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं की जांच में 1546 स्थानों पर चोरी पकड़ी है. वहीं, 314 जगहों पर विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज किए. इस दौरान करीब 2 करोड़ 90 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया है.

अजमेर विद्युत वितरण निगम, electricity theft cases
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ की कार्रवाई

अजमेर. जिले में विद्युत वितरण निगम के एक हजार से ज्यादा इंजीनियरों और अफसरों ने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी है. निगम ने विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं की जांच में 1546 स्थानों पर चोरी पकड़ी. इसी तरह 314 जगहों पर बिजली का नियम विरुद्ध उपभोग पकड़ा गया है. बिजली चोरों पर करीब 2 करोड़ 90 लाख रुपयों का जुर्माना निर्धारण किया गया है.

पढ़ें: जयपुर: मोबाइल चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 25 मोबाइल बरामद

प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि निगम ने योजना बनाकर इन पर छापा मारा तो बड़ी संख्या में बिजली चोरी सामने आई. अजमेर डिस्कॉम ने इस बार 1546 जगह बिजली चोरी एवं 314 जगह बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े है. इनमें घरेलू उपभोक्ता भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि निगम की ओ एंड एम और विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एंड प्रोटेक्शन शाखा, स्टोर शाखा और प्रोजेक्ट शाखा के अभियंताओं को भी हर शनिवार को सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है.

पढ़ें: जालोर: रानीवाड़ा में अलग-अलग जगहों से अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

भाटी ने बताया कि इस सप्ताह निगम के एक हजार से भी ज्यादा इंजीनियरों एवं 50 से ज्यादा लेखा अधिकारियों ने 11 जिलों में 7063 परिसरों की जांच की. इस दौरान बिजली चोरों पर लगभग 2.90 करोड़ रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया. इसमें बिजली चोरी के 1546 मामले पकड़े हैं, जिन पर 2.36 करोड़ रूपयों का निर्धारण किया गया है वहीं, 314 जगहों पर विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज किए. इसमें 54.70 लाख रुपयों का निर्धारण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.