Ajmer Kidnapping Case : जेठना से अपहृत युवक को 8 घंटे में छुड़ाया, चार गिरफ्तार...मुख्य साजिशकर्ता पुलिस गिरफ्त से बाहर

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:58 PM IST

culprits arrested in ajmer kidnapping case

मांगलियावास थाना क्षेत्र में जेठना गांव से अपहृत हुए युवक को पुलिस ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद (Ajmer kidnapping Case) अपहर्ताओं के चुंगल से छुड़ा (ajmer police rescued youth from kidnappers) लिया है. पुलिस ने 4 अपहर्ताओं को बिलाड़ा से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में मुख्य सजिशकर्त्ता की तलाश कर रही है.

अजमेर. मांगलियावास थाना क्षेत्र में जेठना गांव से अपहृत हुए युवक को पुलिस ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद बिलाड़ा से अपहर्ताओं (Ajmer kidnapping Case) के चुंगल से छुड़ा लिया है. पुलिस ने 4 अपहर्ताओं को बिलाड़ा से गिरफ्तार (ajmer police rescued youth from kidnappers) किया है.

मामले में मुख्य सजिशकर्त्ता अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. अजमेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि 20 मार्च को जेठना गांव में चाय की थड़ी लगाने वाले गोविंद ने थाने में उसके भतीजे राम प्रसाद के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने बताया कि तीन चार लोगों ने बोलेरो गाड़ी में भतीजे राम प्रसाद का अपहरण कर उसे कही ले गए.

अजमेर अपहरण के आरोपी गिरफ्तार

मामले की तफ्तीश शुरू की गई तो पता चला कि गोविंद का राजवीर नाम के व्यक्ति से 10 लाख रुपए का लेन देन का विवाद था. उन्होंने बताया कि राजवीर गांव में ही ठेकेदारी का काम करता था. अपहरण की साजिश का मुख्य सूत्रधार राजवीर है जो अभी फरार है, उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है.

तीन चाय मंगाई और कर लिया अपहरण : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा ने बताया कि हरिप्रसाद गोविंद की चाय की थड़ी पर काम करता था. उसके पास चाय के लिए फोन आया. जब वो चाय देने के लिए बताए गए स्थान पर पहुंचा तो आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से उसे पकड़ लिया और बोलेरो में बैठा कर बिलाड़ा ले गए. पुलिस ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद बिलाड़ा से अपहर्ताओं के चुंगल से युवक को छुड़ा लिया है.

पढ़ें-kidnapping in Alwar : परिजनों के पास आए अपहरण और फिरौती के मैसेज, दोस्तों के साथ मिला युवक...जांच में जुटी पुलिस

चिट फंड के पैसे का था विवाद : जानकारी के मुताबिक गोविंद और राजवीर में चिटफंड (बीसी) को लेकर विवाद था. राजवीर ने कई बार गोविंद से पैसे की डिमांड की थी. पैसा नही मिलने पर राजवीर ने गोविंद के भतीजे का अपने साथियों की मदद से अपहरण करवा दिया. अपहरण करने के बाद राजवीर ने 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.