अजमेर. जिले में लॉकडाउन नहीं लगेगा, इस बात की पृष्टि अजमेर जिला प्रशासन की ओर से की गई है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोशल मीडिया पर चल रही लॉकडाउन की खबरों को अफवाह बताया है. सितंबर माह में अभी तक सर्वाधिक कोरोना मरीज अजमेर में मिले हैं. 4 हजार के लगभग कोरोना पॉजिटिव मरीज और करीब 250 लोगों की मौत इस माह में हुई है. ऐसे में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अजमेर में लॉकडाउन को लेकर अफवाह का बाजार गर्म था.
अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें हमारा जीवन मास्क लगाकर ही जीना है. घर से जब भी बाहर निकले मास्क लगाकर ही निकले. उन्होंने बताया कि नगर निगम ने 'नो मास्क नो सर्विस' और प्रशासन ने ‘नो मास्क नो एंट्री’ मुहिम चला रखी है. इसके अलावा अजमेर नगर निगम सीमा में धारा 144 लागू है. सभी बड़े धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक आयोजनों पर प्रतिबंध है.
पढ़ेंः शर्मसार: अजमेर में प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर छात्रा से की छेड़छाड़
इसके साथ ही शहर में नगर निगम, प्रशासन और पुलिस धारा 144 की पालना करवा रही है. उन्होंने बताया कि अभी अनलॉक 4 चल रहा है. सरकार की तरफ से जिस प्रकार के दिशा निर्देश मिले हैं उसके तहत किसी भी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाने के निर्देश हैं.