ETV Bharat / city

अजमेर डिस्कॉम का विशेष राजस्व वसूली अभियान, उपभोक्ताओं से 15 करोड़ 94 लाख रुपयों की वसूली

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:17 PM IST

निगम ने राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाकर 50 हजार से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं को टार्गेट किया है. निगम ने ऐसे उपभोक्ताओं से 15 करोड़ 94 लाख रुपयों की वसूली की है

15 करोड़ 94 लाख रुपयों की वसूली, Recovery of 15 crore 94 lakh rupees
अजमेर डिस्कॉम का विशेष राजस्व वसूली अभियान

अजमेर. वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व अजमेर विद्युत वितरण निगम की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए डिस्कॉम ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ जहां प्रबन्ध निदेशक खुद फील्ड में हैं, वहीं विशेष अभियान भी शुरू कर दिए गए हैं. निगम ने राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाकर 50 हजार से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं को टार्गेट किया है.

पढ़ेंः फल सब्जी विक्रय पर आढ़त यथावत रखने की मांग को लेकर CM गहलोत के नाम ज्ञापन

निगम ने ऐसे उपभोक्ताओं से 15 करोड़ 94 लाख रुपयों की वसूली की है. निगम ने बिल की राशि जमा न होने के कारण 889 कनेक्शन काटे हैं. कई जगह अवैध ट्रांसफार्मर भी जब्त किए जा रहे हैं. अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम ने 50 हजार रुपयों से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत डिस्कॉम ने अब तक 15 करोड़ 94 लाख 34 हजार रुपयों से अधिक की राजस्व वसूली की है.

निगम के अभियंताओं और फीडर इंचार्जों की ओर से 1858 उपभोक्ताओं से यह राशि वसूली गई है. इसके अतिरिक्त 889 उपभोक्ता, जिन पर करीब 8 करोड़ रुपए बकाया थे, उन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं.

पढ़ेंः जेपी नड्डा : जयपुर के इस मंदिर में जाकर साधेंगे पश्चिम बंगाल चुनाव

उन्होंने बताया कि अजमेर शहर सर्किल में 95 लाख 08 हजार रूपये, अजमेर जिला सर्किल में 81 लाख 43 हजार रूपये, भीलवाड़ा में 44 लाख 52 हजार रूपये, नागौर में 1 करोड़ 29 लाख 71 हजार रूपये, झुंझुनू में 73 लाख 64 हजार रूपये, सीकर में 81 लाख 04 हजार रूपये, उदयपुर में 1 करोड़ 36 लाख 82 हजार रूपये, राजसमंद में 1 करोड़ 71 लाख 3 हजार रूपये, बासवांड़ा में 47 लाख 11 हजार रूपये, डूंगरपुर में 48 लाख 43 हजार रूपये, चितौड़गढ़ में 1 करोड़ 34 लाख 14 हजार रूपये, प्रतापगढ़ में 6 लाख 12 हजार रूपये की राजस्व वसूली की गई.

भाटी ने बताया की इस विशेष अभियान में डिस्कॉम की ओ एंड एम विंग की अतिरिक्त प्रोजेक्ट विंग, आई एंड एस विंग और एम एंड पी विंग के अभियंताओं और कर्मचारियों ने भी भाग लिया. प्रोजेक्ट विंग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 339 उपभोक्ताओं से सम्पर्क साध कर 102 उपभोक्ताओं से 28 लाख 33 हजार, आई एंड एस विंग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 13 उपभोक्ताओं से संपर्क साध कर 4 उपभोक्ताओं से 5 लाख, सतर्कता विंग ने 669 उपभोक्ताओं से सम्पर्क साध कर 162 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 60 लाख 7 हजार रूपये और एम एंड पी विंग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 352 उपभोक्ताओं से संपर्क साध कर 147 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 51 लाख 84 हजार रुपयों की वसूली की.

पढ़ेंः जेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास

उन्होंने बताया कि काटे गए कनेक्शनों में अजमेर शहर सर्किल से 8, अजमेर जिला सर्किल से 13, भीलवाड़ा से 13, नागौर से 99, झुंझुनू से 147, सीकर से 50, बांसवाड़ा से 67, चित्तौड़गढ़ से 168, डूंगरपुर से 12, राजसमंद से 33, उदयपुर से 135 उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध विच्छेद किये गए. इसके अतिरिक्त प्रोजेक्ट विंग ने 42, एम एन्ड पी विंग ने 49 तथा सतर्कता विंग की ओर से 53 विद्युत संबंध विच्छेद किये गए. कई जगह अवैध ट्रांसफार्मर भी जब्त किए गए हैं. भाटी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे सभी अपने बिजली के बिल समय पर जमा करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.