ETV Bharat / city

पत्नी की पीट-पीटकर हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:33 PM IST

अजमेर में विवाहित महिला की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

जेपी नगर मदार इलाका  अलवर गेट थाना  क्राइम इन अजमेर  हत्या  crime in ajmer  alwar gate police station  JP Nagar Madar area  wife murder  Ajmer News
हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जेपी नगर मदार इलाके में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: अजमेर में शराब के नशे में व्यक्ति ने पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

अलवर गेट थाने के उपनिरीक्षक दातार सिंह मेड़तिया ने बताया, बीते 13 जून को जांस गंज अवधपुरी निवासी रेखा ने रामगंज थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में उसने बताया, उसकी धर्म बहन का नाम वर्षा सैनी था, जो जेपी नगर में रहती थी. वर्षा की उसके पति नितिन उर्फ राहुल ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और बीच-बचाव करने आए उसकी नौ साल की बेटी को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया.

हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करवाया. साथ ही उसकी बेटी प्रतिज्ञा का भी मेडिकल करवाया गया. इस दौरान आरोपी पति राहुल शहर छोड़कर भागने की फिराक में था, जिसकी तलाश में अलवर गेट थाना पुलिस ने उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर जांच शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें: अजमेर: पति ने गर्भवती पत्नी की हत्या कर खाया जहर

यह सामने आया मौत का कारण

मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया, उसकी पत्नी कुछ समय से बीमार थी, जिसकी वजह से वह काम पर नहीं जा पा रही थी. इसी वजह से तनाव में आकर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसी दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा- 302 और 323 के अंतर्गत मुकदमा दर्जकर आरोपी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड प्राप्त कर लिया है. इस पूरे प्रकरण में आरोपी से बारीकी से पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.