ETV Bharat / city

अजमेर के केकड़ी में कोरोना से 9 लोगों की मौत, अब तक 37 ने गवाईं जान

author img

By

Published : May 3, 2021, 11:34 PM IST

अजमेर के केकड़ी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना लगातार भयानक और खौफनाक होता जा रहा है. सोमवार को केकड़ी क्षेत्र में कोरोना से नौ लोगों की मौत और 90 लोग संक्रमित पाए गए.

37 people died in a month  9 people died due to corona in kekri  kekri news  ajmer news  corona update news  death of corona  अजमेर न्यूज  केकड़ी न्यूज  कोरोना से मौत  केकड़ी में मौत
कोरोना से 9 लोगों की मौत

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में कोरोना से अब तक एक महीने में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते पांच दिन में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है. सोमवार को राजकीय अस्पताल में उपचार करवा रहे भराई निवासी 60 साल की महिला, बिलिया निवासी 45 साल के पुरुष और सरवाड़ निवासी 60 साल के पुरुष की मौत हुई है.

बता दें, चेच्यां का खेड़ा निवासी 63 साल की महिला, केकड़ी निवासी 75 साल के पुरुष, मनोहरपुरा निवासी 64 साल की महिला, पुरानी केकड़ी निवासी 65 साल के पुरुष और खिड़की गेट केकड़ी निवासी 59 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हुई. राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डाॅ. नेमीचंद जैन ने बताया, सोमवार को 268 सैंपल में से 90 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिनमें केकड़ी शहर के 40 और ग्रामीण इलाके के 50 लोग शामिल है.

यह भी पढ़ें: महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा: अजमेर में बेवजह घूमने वालों को किया गया क्वॉरेंटाइन

केकड़ी शहर में अजमेर रोड पर 6, खाईगढ़ पुरानी केकड़ी में 5, कोटा रोड पर 4, डोराई का रास्ता पर 3, कल्याण काॅलोनी में 2, सूरज काॅलोनी में 2, सापुण्दा रोड पर 2, बड़ा गुवाड़ा, राजकीय जिला चिकित्सालय, जूनियां गेट, हरिओम काॅलोनी, कृष्णा नगर, श्रीनाथ काॅलोनी, नाईलीट काॅलेज, मास्टर काॅलोनी, अजय काॅलोनी, गुजराती मोहल्ला, जनता काॅलोनी, सौरभ नगर, विद्यासागर काॅलोनी, बोहरा काॅलोनी, पौ की नाड़ी और पाइप फैक्ट्री में एक-एक लोग की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की एंट्री होने के बाद एसपी कार्यालय नियमित हो रहा है सैनिटाइज

इसके अलावा ग्रामीण इलाके में सोमपुरा फतेहगढ़ में 7, इन्द्रपुरा में 4, सावर में 3, देवगांव में 3, नाईखेड़ा में 3, बघेरा में 2, धून्धरी में 2, कादेड़ा में 2, पीपरोली में 2, मेवदाकलां में 2, अजगरा में 2 और भराई, मनोहरपुरा, सरसड़ी, भगवन्तपुरा, घटियाली, पुलिस थाना सरवाड़, खीरियां, एकलसिंहा, देवमण्ड़, सरवाड़, सदारा, भीमड़ावास, स्यार, राजपुरा, गोपालपुरा और सदारी में एक-एक लोग की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है. सभी पाॅजिटिव मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों को किया गया क्वॉरेंटाइन

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना कराने के लिए सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे और सख्ती दिखाई. बेवजह घूमने वालों के वाहनों को सीज कर अजमेर रोड स्थित पटेल आदर्श विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया. सोमवार से शुरू हुए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह और तहसीलदार राहुल पारीक ने सदर बाजार सहित अन्य इलाकों का दौरा किया. 11 बजे के बाद भी दुकानें खुली होने पर प्रशासन ने चार दुकानों को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया है. घंटाघर के पास किराना की दुकान, अजमेरी गेट के पास स्टेशनरी, एसबीआई बैंक के पास चाय की दुकान और भट्टा काॅलोनी में कपड़े की दुकान को सीज किया है.

37 people died in a month  9 people died due to corona in kekri  kekri news  ajmer news  corona update news  death of corona  अजमेर न्यूज  केकड़ी न्यूज  कोरोना से मौत  केकड़ी में मौत
केकड़ी पुलिस

यह भी पढ़ें: अजमेरः पुलिस प्रशासन की ओर से निकाली गई जन जागरूकता रैली, बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर लोगों को किया जागरूक

इसके अलावा प्रशासन ने अनावश्यक और बेवजह घूमने वालों को पकड़कर पटेल विद्यालय में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. सभी लोगों को सैंपल लिया जाएगा. सेंटर के बाहर पुलिस का जाप्ता तैनात कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते सड़कों पर वाहन काफी कम संख्या में नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.