ETV Bharat / city

अजमेर: जुआ कारोबार में कांग्रेस के पूर्व पार्षद पति सहित 7 लोग गिरफ्तार, अवैध शराब भी जब्त

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:29 AM IST

अजमेर में पुलिस ने अवैध जुआ कारोबार की सूचना पर पूर्व पार्षद के घर पर दबिश देकर उसके पति के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान पूर्व पार्षद के घर से 54 बीयर और 14 अंग्रेजी शराब के साथ 30 हजार रुपए भी जब्त किए हैं.

Ajmer news, gambling business, arrested,
जुआ कारोबार के मामले में 7 गिरफ्तार

अजमेर. रामगंज पुलिस थाना क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व पार्षद पति के घर पर चल रहे अवैध रूप से जुआ कारोबार पर जिला स्पेशल टीम के साथ ही डिप्टी एसपी विजय कुमार सांखला ने दबिश देकर पूर्व पार्षद पति सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 30 हजार 350 रुपए की नगदी 54 बीयर और 14 अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें- 25 लाख घरों तक PM का पत्र पहुंचाएंगे BJP कार्यकर्ता, वर्चुअल रैलियों के जरिए गिनाएंगे केंद्र की उपलब्धियांः पूनिया

जानकारी के मुताबिक पूर्व पार्षद के मकान में चल रहे इस गोरखधंधे पर अजमेर दक्षिण उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इस दौरान अजमेर स्पेशल पुलिस के जवान भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई. पुलिस के अनुसार पूर्व कांग्रेस पार्षद के घर पर पिछले लंबे समय से जुआ सट्टे के साथ ही शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा था.

सूचना पर स्पेशल पुलिस के साथ ही रामगंज थाना पुलिस ने दबिश देकर पूर्व पार्षद पति महेश हिंगोरानी के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में घर में रखी अवैध शराब को भी जब्त किया है. वहीं, 30 हजार की नकदी भी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में पिता, बेटी और बेटे ने जीती कोरोना से जंग

कार्रवाई के दौरान डिप्टी विजय कुमार सांखला ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी के निर्देश में अवैध सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अजय नगर में पूर्व पार्षद पति के घर दबिश देकर महेश हिंगोरानी, सुरेश श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम तोतलानी, विजय कुमार उर्फ जिया, लोकेश कुमार, श्रवण मीणा और सुनील उर्फ साजन को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.