ETV Bharat / business

नए साल में आशा के अनुरूप नहीं दिख रही है अर्थव्यवस्था की ग्रोथ, ऐसा रहा तो छिन जाएगा नंबर 1 का दर्जा

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 1:55 PM IST

राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान में वित्त वर्ष 2022-23 में Gross Domestic Product (GDP) (मांग में नरमी के साथ) वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने की संभावना है. पिछले साल के मुकाबले इसमें कमी देखी जा रही है. वित्त वर्ष 2021-22 में यह वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत थी. ऐसा होने पर भारत तीव्र आर्थिक वृद्धि (India economic growth) वाले देश का दर्जा खो देगा. भारत के वृद्धि दर में गिरावट की वजह जानें इस रिपोर्ट में....

india Economic Growth
भारतीय अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में Gross Domestic Product (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. हालांकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह दर 8.7 प्रतिशत थी. एनएसओ का यह अनुमान भारत सरकार के पहले के 8 से लेकर 8.5 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान से काफी कम है. हालांकि यह Reserve Bank Of India (RBI) के 6.8 प्रतिशत के अनुमान से अधिक माना जा रहा है.

आगे निकल जाएगा सऊदी अरब
अगर यह अनुमान सही रहा, तो भारत की आर्थिक वृद्धि (India Economic Growth ) दर सऊदी अरब से कम रहेगी. सऊदी अरब की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी है. वास्तव में, भारत की जीडीपी वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही थी. यह सऊदी अरब की इसी अवधि में रही 8.7 प्रतिशत वृद्धि दर से कम थी. जीडीपी का पहला अग्रिम अनुमान पिछले चार साल में तीन साल की वास्तविक वृद्धि के मुकाबले ज्यादा आशावादी है. इस अनुमान का उपयोग वार्षिक बजट में आवंटन और अन्य राजकोषीय अनुमान में किया जाता है.

हालांकि NSO का अनुमान यह बताता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियां बने रहने के बावजूद भारत का आर्थिक पुनरुद्धार पटरी पर है. लेकिन अर्थव्यवस्था पर कुछ दबाव भी हैं. मुद्रास्फीति ऊंची बनी हुई है. इसे नियंत्रण में लाने के लिए आरबीआई ने पिछले साल (मई से दिसम्बर) नीतिगत दर में 2.25 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे मांग पर असर पड़ने की आशंका है.

क्या कहते हैं अर्थशास्त्री
रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, 'हमारा मानना है कि मिश्रित घरेलू खपत के बावजूद अर्थव्यवस्था में तेजी का रुख है. इससे कमजोर निर्यात से उत्पन्न होने वाली कुछ समस्याएं दूर होंगी.' उन्होंने कहा, ‘एनएसओ ने पूरे वित्त वर्ष के लिये जो अनुमान जताया है, उसको देखते हुए पहली या दूसरी छमाही के क्षेत्रवार आंकड़ों में कुछ संशोधन किया जा सकता है.’

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के वरिष्ठ निदेशक और प्रधान अर्थशास्त्री सुनील सिन्हा ने कहा कि निजी अंतिम खपत व्यय के पूरी तरह पटरी पर नहीं आने और व्यापक नहीं होने तक आने वाला समय आसान नहीं हो जा रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 के पहले अग्रिम अनुमान में 4,06,943 करोड़ रुपये की विसंगतियों पर भी गौर किया गया है. यह 2021-22 के लिए 31 मई, 2022 को जारी जीडीपी वृद्धि के अस्थायी अनुमान 2,16,842 करोड़ रुपये की राशि से दोगुनी है. वित्त वर्ष 2020-21 में यह विसंगति 2,38,638 करोड़ रुपये थी.

जीडीपी के आंकड़े में यह विसंगति राष्ट्रीय आय में उत्पादन विधि और व्यय विधि में मौजूद अंतर को दिखाती है. राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन घटकर 1.6 प्रतिशत रह सकता है. जबकि 2021-22 में इसमें 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. इसी प्रकार खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 2.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 2021-22 में 11.5 प्रतिशत थी.

आर्थिक वृद्धि दर को लेकर कुछ अहम बातें :

  1. एनएसओ के अनुसार, ‘स्थिर मूल्य (2011-12) पर देश की जीडीपी 2022-23 में 157.60 लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना है. वर्ष 2021-22 के लिये 31 मई, 2022 को जारी अस्थायी अनुमान में जीडीपी के 147.36 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था.’
  2. वास्तविक यानी स्थिर मूल्य पर जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में सात प्रतिशत रहने की संभावना है जो 2021-22 में 8.7 प्रतिशत थी.
  3. वर्तमान मूल्य पर जीडीपी 2022-23 में 273.08 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. जबकि 2021-22 के लिये अस्थायी अनुमान में इसके 236.65 लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना जतायी गयी थी.
  4. इस प्रकार, वर्तमान मूल्य पर जीडीपी (नॉमिनल जीडीपी) में वृद्धि दर 2022-23 में 15.4 प्रतिशत रहने की संभावना है जो 2021-22 में 19.5 प्रतिशत थी. अग्रिम अनुमान के अनुसार कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 2022-23 में 3.5 प्रतिशत रहने की संभावना है जो पिछले वित्त वर्ष के तीन प्रतिशत की वृद्धि दर से अधिक है.
  5. व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण से संबंधित सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 13.7 प्रतिशत रहने की संभावना है. जो 2021-22 में 11.1 प्रतिशत थी.
  6. वित्तीय, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर 2022-23 में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. जो 2021-22 में 4.2 प्रतिशत थी. हालांकि निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 9.1 प्रतिशत पर रहने की संभावना है जो बीते वित्त वर्ष में 11.5 प्रतिशत थी.
  7. इसी प्रकार, लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं की वृद्धि दर घटकर 7.9 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है, जो 2021-22 में 12.6 प्रतिशत थी.
  8. स्थिर मूल्य पर सकल मूल्य वर्धन (GVA) में वृद्धि की दर 2022-23 में 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो बीते वित्त वर्ष में 8.1 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें: सरकार 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि का पहला अग्रिम अनुमान आज जारी करेगी

Last Updated : Jan 7, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.