ETV Bharat / briefs

पोकरण में सोलर प्लेट चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:55 PM IST

पोकरण में सोलर प्लेट चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से सोलर प्लेट और बोलेरो कैंपर जब्त की गई है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Pokaran, solar plate theft case, accused arrested
पोकरण में सोलर प्लेट चोरी मामले दो आरोपी गिरफ्तार

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के सांकड़ा पुलिस थाना में 25 जनवरी को दर्ज करवाई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराई गई सोलर प्लेटें और घटना में प्रयुक्त होने वाले वाहन बोलेरो कैम्पर को जब्त किया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगसिंह पुत्र कानसिंह पेशा डी-1 फोर्स सिक्योरिटी सर्विस एंड बी इलेक्ट्रिक सोलर प्लांट लूणाखुद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 जनवरी की रात्रि को टीएस 4 पर चोरों द्वारा मॉडल्स और बॉक्स खोज करके दो जगह 63 प्लेट चोरी करके ले गए.

वहीं टीएस 2 में 1200 मीटर और टीएस 18 पर 1800 मीटर, टीएस 17 पर 2600 मीटर और टीएस 16 पर 1400 मीटर, टीएस 1 पर 1 हजार मीटर जो कुल 8 हजार 402 मीटर चोरी हो गई. इसके बाद 15 जनवरी को टीएस 1 से दीवार तोड़कर बॉक्स को खोलकर 46 प्लेट तथा 24 जनवरी की रात को टीएस 16 से 24 प्लेट चोरी हो गई. इस पर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सांकड़ा थानाधिकारी हनुमानाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी का सुराग चलने पर साइबर सेल से निरन्तर सम्पर्क में रहकर तकनीकी सहयोग से आरोपी भोमसिह पुत्र अर्जुनसिह (20) निवासी गुडडी पुलिस थाना सांकडा और रावलसिह पुत्र मालमसिह (23) निवासी दुधिया पुलिस थाना भणियाणा को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें- HC ने जिन 17 नगर पालिकाओं के गठन को किया था रद्द, नई रूपरेखा तय कर दोबारा गठित

पुछताछ के दौरान इन आरोपियों द्वारा प्रकरण के अलावा थाना सांकडा क्षेत्र के गांव सनावड़ा, मदासर में टावर ट्रांसमिशन लाइन से तार काटकर चोरी करना, लखासर स्थित सोलर प्लांट से सोलर प्लेट चोरी करना, सरहद जैमला स्थित पावरग्रिड की 765 केवी लाइन के टावर को गैस कटर से काटने वगैरा प्रकरणों की वारदात को अजाम देना स्वीकार किया. प्रकरण में आरोपियों के पास से अब तक करीब 4 हजार मीटर केबल वायर और सोलर प्लेटें बरामद की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.