ETV Bharat / briefs

कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक करने में जुटा सांगोद प्रशासन

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:49 PM IST

sangod news, corona virus
कोरोना टीकाकरण की जागरूकता में जुटी सांगोद प्रशासन

सांगोद में कोरोना टीकाकरण को लेकर इन दिनों चिकित्सा विभाग के साथ कई अन्य विभागों के कार्मिक पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं. कोई रैली निकालकर तो कोई घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं.

सांगोद (कोटा). टीको लगा ल्यो क.. कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर कुछ ऐसे ही स्लोगन लिखे बैनर-पंपलेट इन दिनों गांव-गांव नजर आ रहे हैं. टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इन दिनों चिकित्सा विभाग के साथ कई अन्य विभागों के कार्मिक भी पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं. कोई रैली निकालकर तो कोई घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण करवाने को लेकर प्रेरित करने में जुटा हुआ है.

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 में अधिकाधिक टीकाकरण को लेकर सरकार ने विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को टीकाकरण को लेकर प्रेरित करने के निर्देश जारी किए. सांगोद उपखंड क्षेत्र में भी टीकाकरण में पिछड़ने के बाद एसडीएम अंजना सहरावत ने भी विभिन्न विभागों के कार्मिकों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी बैठक ली और लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर उन्हें टीकाकरण करवाने को लेकर जागरूक एवं प्रेरित करने को लेकर चर्चा की.

यह भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला दुखद लेकिन बीजेपी का इस हमले से कोई संबंध नहीं: सांसद बालक नाथ

इन दिनों ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हो गया है. ऐसे में गांवों में भी जनप्रतिनिधियों के साथ कई अन्य विभागों के कार्मिक भी लोगों को टीकाकरण करवाने को लेकर प्रेरित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सांगोद क्षेत्र के बोरीना में भी विभिन्न विभागों के कार्मिक एवं जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता रैली निकाली और लोगों को टीकाकरण को लेकर प्रेरित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.