ETV Bharat / briefs

प्रतापगढ़: दीपेश्वर तालाब से निकला व्यक्ति का शव, दो पेज का मिला सुसाइड नोट

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 2:53 PM IST

दीपेश्वर तालाब में कूदकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस को मृतक का 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें 4 से 5 व्यक्तियों पर लेनदेन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है. साथ ही मृतक की स्कूटी में बड़ी मात्रा में नगदी भी मिली है.

Pratapgarh news, Person commits suicide
दीपेश्वर तालाब से निकला व्यक्ति का शव

प्रतापगढ़. दीपेश्वर तालाब में कूदकर एक व्यक्ति की आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. तालाब किनारे मृतक की स्कूटी और उसके द्वारा लिखे गए दो पन्ने के सुसाइड नोट को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं पुलिस ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव को तलाब से निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.

दरअसल प्रतापगढ़ शहर का रहने वाला प्रदीप संत नाम का व्यक्ति देर रात से ही घर से लापता था. परिजन और परिचित संत की तलाश में देर रात से जुटे हुए थे. तड़के उसकी स्कूटी दिपेश्वर तालाब के किनारे दिखाई दी. यहां पर सल्फास की खाली डीब्बी, मृतक की चप्पल भी तालाब की पाल के किनारे पड़ी हुई थी. चप्पलों के पास 2 पेज का सुसाइड नोट भी था, जिसमें 4 से 5 व्यक्तियों पर लेनदेन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. स्कूटी के अंदर बड़ी मात्रा में नकदी भी पड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें- पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल के अपग्रेडेड वर्जन का सफल परीक्षण

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और बड़ी संख्या में परिचित भी मौके पर पहुंचे हैं. सूचना पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम ने पांच घंटे रेस्क्यू कर तालाब से शव निकाला है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.