ETV Bharat / briefs

नागौर: शहीद के आश्रित को मिला अनुकंपा नियुक्ति पत्र

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 6:13 PM IST

भारत-चीन युद्ध में शहीद नानू खां और ऑपरेशन नेपाल के दौरान शहीद हुए ज्ञानसिंह के परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति पत्र मिल गया है. यह अनुकंपा पत्र कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सैनिक कल्याण अधिकारी ने सौंपा है.

Nagaur news, compassionate appointment letter
शहीद के आश्रितों को मिला अनुकंपा नियुक्ति पत्र

नागौर. शहीद नानू खां के पौत्र और ज्ञानसिंह के भतीजे को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सैनिक कल्याण अधिकारी ने सौंपा है. भारतीय सेना में ग्रेनेडियर नानूं खां 21 अक्टूबर 1962 को भारत-चीन युद्ध दफेदार(18 केवलरी आर्म्ड कोर) ज्ञान सिंह 9 सितम्बर 1965 को ऑपरेशन नेपाल के दौरान शहीद हो गए थे.

जिले की डीडवाना तहसील के बरांगणा और मकराना तहसील के डोबरिया पट्टी, गच्छीपुरा की धरा के इन वीर सपूत के पोते ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, जिस पर राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी है. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के प्रयासों से शहीद नानू खां के पौत्र इमरान खां पुत्र बाबू खां तथा शहीद ज्ञानसिंह के भतीजे हेमसिंह को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का लंबित प्रकरण निस्तारित हो पाया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : चुनावी रणभेरी तैयार, जनसभाओं ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की टेंशन

इमरान खां और हेमसिंह को राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है. इन दोनों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बुधवार को जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी और जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ की साक्षी में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा ने सौंपा है. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, तहसीलदार बुद्धराज दहिया भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.