ETV Bharat / briefs

जयपुर: करधनी क्षेत्र में फॉर्च्यूनर कार ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचला, मौत

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:17 PM IST

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र के निवारू रोड पर एक अनियंत्रित फार्च्यूनर कार ने घर के बाहर खेल रहे 7 साल के बच्चे को कुचल दिया. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

jaipur accident news, child death in accident
जयपुर में फॉर्च्यूनर कार ने बच्चे को कुचल दिया

जयपुर. करधनी इलाके में निवारू रोड पर बुधवार सुबह अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार ने घर के बाहर खेल रहे सात वर्षीय बालक को चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कावंटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

jaipur accident news, child death in accident
जयपुर में फॉर्च्यूनर कार ने बच्चे को कुचल दिया

निवारू रोड पर वैध जी का चौराहा की एक कॉलोनी में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने 7 साल के बच्चे को कुचल दिया. वहीं आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया. मौके पर करधनी थाना पुलिस व झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

पुलिस ने बताया कि मृतक शिवराज सिंह पुत्र रोहिताश सरस्वती नगर वैद्यजी का चौराहा का रहने वाला था. घटनाक्रम के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे आरोपी सुरेश यादव अपनी फॉच्यूर्नर कार लेकर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर कार की चपेट में कॉलोनी के एक बच्चे को ले लिया, जिससे बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया.

पढ़ें- डीग में सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में मारपीट, एक महिला सहित 4 घायल

टक्कर मारने के बाद कार खंभे से जा टकराई. परिजनों ने गंभीर अवस्था में बालक शिवराज को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बालक की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत कराया. वहीं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.