ETV Bharat / briefs

श्रीगंगानगर में कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल अपने घर में ही पिछड़ गए

author img

By

Published : May 25, 2019, 7:27 PM IST

कांग्रेस प्रत्यासी भरतराम मेघवाल को पूरे लोकसभा क्षेत्र में अपने ही घर में हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं हैरानी की बात यह है कि वो अपने बूथ रावतसर के वार्ड नंबर 21 में भी बढ़त नहीं बना पाए. उनके निवास स्थान स्थित बूथ संख्या 207 पर भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल को 467 वोट मिलें. जबकि भरतराम मेघवाल को 359 वोट ही मिल सकें.

कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल अपने घर में ही पिछड़ गए

श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव का परिणाम सबके सामने हैं. जहां भाजपा ने प्रदेश की 25 की 25 सीटों पर अपना कब्जा जमाया. तो वहीं हर सीट पर कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी. ऐसे में श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी मास्टर भरतराम मेघवाल को भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल से हर बूथ पर बिछड़ते हुए नजर आए. भरतराम मेघवाल को जहां पूरे लोकसभा क्षेत्र में हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं हैरानी की बात यह है कि वो अपने बूथ रावतसर के वार्ड नंबर 21 में भी बढ़त नहीं बना पाए. उनके निवास स्थान स्थित बूथ संख्या 207 पर भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल को 467 वोट मिलें. जबकि भरतराम मेघवाल को 359 वोट ही मिल सकें.

कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल अपने घर में ही पिछड़ गए

कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल पूरे लोकसभा क्षेत्र में तो पिछड़े ही साथ ही अपने गृह क्षेत्र के आसपास के बूथों पर भी यहीं स्थिति बरकरार रही. वार्ड 20 के बूथ संख्या 208 में भी भरतराम मेघवाल को 290 वोट ही प्राप्त हुए. जबकि भाजपा के निहालचंद मेघवाल को 347 वोट प्राप्त हुए. इसी तरह बूथ संख्या 204 के वार्ड नंबर 22 में भी भरतराम मेघवाल को 279 मत मिले. वहीं निहालचंद को 556 वोट प्राप्त हुए. हालांकि वार्ड संख्या 25 के बूथ नंबर 203 में भरतराम मेघवाल ने जरूर बढ़त प्राप्त कि यहां भरत मेघवाल को 515 वोट मिले जबकि निहालचंद मेघवाल को 352 मत प्राप्त हुए.

मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी 22 में से एक भी राउंड में बढ़त नहीं बना सकें. खास बात ये रही कि वे अपने ही गृह क्षेत्र पीलीबंगा विधानसभा में एक भी राउंड में बढ़त नहीं बना सकें. बल्कि हर राउंड में भी पिछड़ते चले गए. कांग्रेस सूत्रों की माने तो कांग्रेसी नेता मेघवाल ने विधानसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी की मदद नहीं करने के कारण ऐसा हुआ है. दरअसल, भरतराम मेघवाल पहले ही राउंड से पीलीबंगा विधानसभा में महज 2955 वोट ले सकें. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही राउंड में इस क्षेत्र में 5284 वोट हासिल कर लिए. हालांकि दूसरे राउंड में अवश्य ही भरतराम के पक्ष मे वोट पड़े. लेकिन फिर भी निहालचंद से पीछे रहे. लेकिन दूसरे राउंड के बाद निहालचंद ने कुल 1,50,480 वोट प्राप्त कर लिए जबकि भरतराम का आंकड़ा 45034 वोटो तक ही पहुंचा.

तीसरे राउंड में तो यह अंतर और बढ़ गया. ऐसे में आगे के चौथे, पांचवें, छठें और सातवें राउंड में तो अंतर दो हजार से कम हुआ ही नहीं आठवें और 10 में राउंड में अंतर 4000 से ऊपर तक पहुंच गया. ऐसे में अंतिम राउंड तक भी भरतराम मेघवाल की हार का अंतर बढ़ता गया. यही नहीं पीलीबंगा और हनुमानगढ़ विधानसभा से भी मास्टर भरतराम मेघवाल बढ़ती नहीं ले सकें.

यह माने जा रहे हार के कारण
अंदरूनी मार और कार्यकर्ताओं की खिलाफत से नुकसान हुआ. गृह क्षेत्र में भी वोटों की संख्या नहीं बढ़ पाने में सबसे बड़ा कारण कार्यकर्ताओं के खिलाफत मानी जा रही है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद गोठवाल के पक्ष में मास्टर भरतराम मेघवाल की टीम मन से नहीं जुटी थी. इसलिए उसका नुकसान अब लोकसभा चुनाव में भरत राम को भुगतना पड़ा. इसके अलावा टिकट की मांग कर रहे आदराम मेघवाल की टीम भी उनके साथ नहीं दिखाई दी. वहीं 2009 से लेकर 2014 तक भरत राम सांसद रहे. लेकिन जनता से हमेशा दूरी बनाए रखी. इसका असर भी इस लोकसभा चुनाव में देखा गया.

जानिए किस प्रत्याशी को कौन सी विधानसभा में कितने वोट मिले
गंगानगर लोकसभा की 8 विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल और कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल को वोट का आंकड़ा कुछ ये रहा....
सादुलशहर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 1,68,411 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 1,02,057 वोट मिलें. इसी तरह श्रीगंगानगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 1,64,720 वोट मिले. जिसके मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी को 1,14,067 वोट मिले. करणपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 1,71,643 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 1,08,024 वोट मिले. सूरतगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 1,70,815 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 1,09,013 वोट मिले. रायसिंहनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का गृहक्षेत्र था. जहां भाजपा को 1,87,278 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 1,08,953 वोट मिले. संगरिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 1,71,666 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 1,07,466 वोट मिले. हनुमानगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 2,02,355 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 1,15,795 वोट मिले. इसी तरह पीलीबंगा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 2,07,506 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के भरतराम मेघवाल को अपने ही गृह क्षेत्र में 1,27,369 वोट मिले.

  • कुल मतदान हुआ : 14,53, 085
  • भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल : 897177
  • कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल : 490199
  • भाकपा प्रत्याशी रावताराम: 18, 309
  • बसपा प्रत्याशी लूणाराम: 11, 579
  • निर्दलीय प्रत्याशी तीतरसिंह को 2726 वोट, नरेश कुमार 1820 वोट, डॉ. बालकृष्ण 6878 वोट, भजन सिंह घारू 3414 वोट, सतीश कुमार 4120 वोट मिले.
  • नोटा का मिले 15, 546 वोट.
Intro:गंगानगर लोकसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी मास्टर भरतराम मेघवाल भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल से हर बूथ पर बिछड़ते नजर आए। भरतराम मेघवाल को जहां पूरे लोकसभा क्षेत्र में हार का मुंह देखना पड़ा वहीं हैरानी की बात यह है कि वह अपने बूथ रावतसर के वार्ड नंबर 21 में भी बढ़त नहीं बना पाए उनके निवास स्थान स्थित बूथ संख्या 207 पर भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल को 467 वोट मिले जबकि भरतराम मेघवाल को 359 वोट ही मिल सके।


Body:कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल पूरे लोकसभा क्षेत्र में तो पिछड़े ही वही उनके गृह क्षेत्र के आसपास के बूथों पर भी यही स्थिति बरकरार रही। वार्ड 20 के बूथ संख्या 208 में भी भरतराम मेघवाल को 290 वोट ही प्राप्त हुए,जबकि भाजपा के निहालचंद मेघवाल को 347 वोट प्राप्त हुए। इसी तरह बूथ संख्या 204 के वार्ड नंबर 22 में भी भरतराम मेघवाल को 279 मत मिले,वही निहालचंद को 556 वोट प्राप्त हुए। हालांकि वार्ड संख्या 25 के बूथ नंबर 203 में भरतराम मेघवाल ने जरूर बढ़त प्राप्त कि यहां भरत मेघवाल को 515 वोट मिले जबकि निहालचंद मेघवाल को 352 मत प्राप्त हुए। मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी 22 में से एक भी राउंड में बढ़त नहीं बना सके। खास बात ये रही कि वे अपने ही गृह क्षेत्र पीलीबंगा विधानसभा में एक भी राउंड में बढ़त नहीं बना सके बल्कि हर राउंड में भी पीछड़ते चले गए। कांग्रेस सूत्रो की माने तो कांग्रेसी नेता मेघवाल द्वारा विधानसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी की मदद नहीं करने के कारण ऐसा हुआ है। दरअसल भरतराम मेघवाल पहले ही राउंड से पीलीबंगा विधानसभा में महज 2955 वोट ले सके वहीं भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही राउंड में इस क्षेत्र में 5284 वोट हासिल कर लिए। हालांकि दूसरे राउंड में अवश्य ही भरतराम के पक्ष मे वोट पड़े लेकिन फिर भी निहालचंद से पीछे रहे। लेकिन दूसरे राउंड के बाद निहालचंद ने कुल 150480 वोट प्राप्त कर लिए जबकि भरतराम का आंकड़ा 45034 वोटो तक ही पहुंचा। तीसरे राउंड में तो यह अंतर और बढ़ गया,ऐसे में आगे के चौथे,पांचवें,छठे और सातवें राउंड में तो अंतर दो हजार से कम हुआ ही नहीं आठवें और 10 में राउंड में अंतर 4000 से ऊपर तक पहुंच गया। ऐसे में अंतिम राउंड तक भी भरतराम मेघवाल की हार का अंतर बढ़ता गया। यही नहीं पीलीबंगा और हनुमानगढ़ विधानसभा से भी मास्टर भरतराम मेघवाल बढ़ती नहीं ले सके।

यह माने जा रहे हैं हार के कारण : अंदरूनी मार और कार्यकर्ताओं की खिलाफत से हुआ नुकसान गृह क्षेत्र में भी वोटों की संख्या नहीं बढ़ पाने में सबसे बड़ा कारण कार्यकर्ताओं के खिलाफत मानी जा रही है क्योंकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद गोठवाल के पक्ष में मास्टर भरतराम मेघवाल की टीम मन से नहीं जुटी थी इसलिए उसका नुकसान अब लोकसभा चुनाव में भरत राम को भुगतना पड़ा। इसके अलावा टिकट की मांग कर रहे आदराम मेघवाल की टीम भी उनके साथ नहीं दिखाई दी। वहीं 2009 से लेकर 14 तक भरत राम सांसद रहे लेकिन जनता से हमेशा दूरी बनाए रखी इसका असर भी इस लोकसभा चुनाव में देखा गया।

आप भी जानिए किस प्रत्याशी को कौन सी विधानसभा में कितने वोट मिले। नोटा को मिले 15546 मत।

गंगानगर लोकसभा की 8 विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल व कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल को मिले वोट का आंकड़ा।

सादुलशहर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 1684 11 वोट मिले तो वही कांग्रेस प्रत्याशी को 102057 वोट मिले। इसी तरह श्रीगंगानगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 164720 वोट मिले जिसके मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी को 114067 वोट मिले। करणपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 171643 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 108024 वोट मिले,सूरतगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 170815 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 109013 वोट मिले। रायसिंहनगर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी का गृह्क्षेत्र था जहाँ भाजपा को 187278 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 108953 वोट मिले। संगरिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 171666 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 107466 वोट मिले। हनुमानगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 202355 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 115795 वोट मिले इसी तरह पीलीबंगा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 207506 वोट मिले जबकि तरह भरतराम मेघवाल को अपने ही गृह क्षेत्र में उन्हें 127369 वोट मिले।

कुल वोट मतदान हुये : 1453085

निहालचंद मेघवाल ,भाजपा : 897177
भरतराम मेघवाल कांग्रेस पार्टी : 490199
रावताराम,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी : 18309
लूणाराम बसपा, 11579, तीतरसिंह निर्दलीय 2726 ,नरेश कुमार 1820 ,डॉ बालकृष्ण 6878, भजन सिंह घारू 3414, सतीश कुमार 4120 व नोटा 15546 मत मिले हैं।



Conclusion:बुरी तरह से हारी कांग्रेस।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.