ETV Bharat / briefs

राजसमंद में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 9:12 PM IST

राजसमंद जिले में मंगलवार को 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें राजसमंद शहर से 16, राजसमंद ग्रामीण क्षेत्र से 3, रेलमगरा से 4, नाथद्वारा शहर से 6, आमेट व खमनोर से एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं.

rajsamand news, corona in rajsamand
राजसमंद में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के मामले हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को आई कोरोना सैंपल के जांच रिपोर्ट में जिले से 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें शहर से 16, ग्रामीण क्षेत्र से तीन, रेलमगरा से 4, नाथद्वारा शहर से 6, आमेट व खमनोर से एक-एक व्यक्ति हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है तथा पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

rajsamand news, corona in rajsamand
राजसमंद में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

वहीं जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय शिक्षा अभियान और एड इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के कक्षा 1 से 5 तक के अंग्रेजी और गणित के करीब 1700 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागी शिक्षकों को व्हाट्सएप के माध्यम से अंग्रेजी तथा गणित विषय के शिक्षण के लिए विभिन्न तरीकों की जानकारी देना और वीडियो टूल्स के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा का आयोजन करने की जानकारी देना था.

पढ़ें- अजमेर संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने सुनी समस्याएं, नागौर तहसीलदार को चार्जशीट देने के निर्देश

वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रशिक्षण की सहायता से सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने शिक्षण कार्य को बेहतर करना है. प्रशिक्षण सत्र का संचालन योगेंद्र दाधीच ने किया. उन्होंने प्रतिभागियों को सत्र की रूपरेखा साझा की तथा अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्राथमिक राजसमंद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कक्षा में तो नहीं आ पा रहे हैं. चिंटू विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षक बच्चों तक पहुंचने का प्रयास अवश्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.