ETV Bharat / bharat

Rajasthan : अलवर में दो नाबालिग बहनों से गैंग रेप, दोनों गर्भवती, डेढ़ साल से हो रहा था शोषण

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:07 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में दो नाबालिग बहनों के साथ गैंग रेप का मामला दर्ज किया गया है. जब दोनों बहनें गर्भवती हो गईं, तो मामले का खुलासा हुआ. आरोप है कि दोनों युवक बड़ी बहन का डेढ़ साल से शोषण कर रहे थे.

Sisters Gangraped in Alwar
अलवर में दो नाबालिग बहनों से गैंग रेप

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. दोनों बहनों के गर्भवती होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. बड़ी बहन के अनुसार फार्म हाउस पर काम करने वाले दो युवक करीब डेढ़ साल से उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहे थे. साथ ही किसी को नहीं बताने की धमकी देते थे. इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़िता की छोटी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया. इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

बकरी चराने का काम करती हैं लड़कियां : थाना प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस अमित जैन ने बताया कि एनईबी पुलिस थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर कई परिवार काम करते हैं, जिसमें पीड़िता का परिवार भी शामिल है. पीड़िता के पिता दूध और पशुओं की देखरेख का काम करते हैं, जबकि दोनों लड़कियां बकरी चराने का काम करती हैं. दोनों बहनों की उम्र 15 साल और 11 साल है. यह परिवार काफी लंबे समय से यही रह रहा है. इसी फार्म हाउस में रहने वाले दो युवक खेत जुताई का काम करते हैं.

पढ़ें. शौच के लिए गई नाबालिग से युवक ने किया रेप, मामला दर्ज

बड़ी के साथ डेढ़ साल से दुष्कर्म : दोनों युवकों ने पहले बड़ी बहन के साथ करीब डेढ़ साल तक गैंग रेप किया. जब वह गर्भवती हो गई तो उसकी 11 वर्षीय छोटी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया. इससे वह भी 2.5 माह की गर्भवती हो गई. जब लड़कियां इसका विरोध करतीं तो आरोपी उन्हें मारने की धमकी देकर चुप करा देते थे. पीड़िता के पिता ने बताया कि वह 2 दिन पहले दूध देकर घर आए, तो उसकी बड़ी बेटी खाट पर लेटी हुई थी और उसका पेट फूला हुआ था. जब उन्होंने बेटी से इस संबंध में पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

2 लाख का लालच देकर राजीनामे का दबाव : शक होने पर पिता उसे समीपवर्ती गांव की नर्स के पास ले गए, जहां उसके 7.5 माह की गर्भवती होने का पता चला. पिता ने पूछा तो उसने अपनी और छोटी बहन के साथ हुए घटनाक्रम के बारे में भी बताया. पिता का आरोप है कि उन्हें 2 लाख का लालच देकर राजीनामा करने की दबाव भी डाला गया. इसके बाद पीड़िता ने पिता के साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. प्रशिक्षु आईपीएस अमित जैन ने बताया कि इस संबंध में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों बहनों का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.