ETV Bharat / bharat

Road accident in Jaipur : दूदू में हाईवे पर मौत का तांडव, तीन ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जले दो लोग

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:52 PM IST

जयपुर में आज बुधवार को तीन ट्रकों की भिड़ंत होने की खबर सामने आई है. जिसमें चालक और परिचालक की जिंदा जलने से मौत हो गई है. इसके साथ ही ट्रक में ले जाए जा रही 8 भैंस की भी मौत हो गई है. तकरीबन कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Etv Bharat
Etv Bharat

दूदू में हाईवे पर मौत का तांडव

जयपुर. आज बुधवार सुबह प्रदेश की राजधानी जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र के रामनगर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रकों की भिड़ंत में 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रक सवार चालक और खलासी की मौत हो गई. ट्रकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भिड़ंत के बाद तीनों ट्रकों में भीषण आग लग गई.

अल सुबह सड़क किनारे खड़े 2 कंटेनर से एक ट्रक टकरा गया, इन तीनों वाहनों में अलग-अलग सामान भरा हुआ था. एक कंटेनर में प्लास्टिक के कट्टे थे, तो दूसरे कंटेनर में कपड़ा बनाने का धागा भरा हुआ था. तीसरे ट्रक में पशुधन था. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना नजदीकी पुलिस को दी. इसकी सूचना मिलते ही दूदू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया. तब तक दो लोग और आठ भैंसे हादसे में जिंदा जल चुके थे.

दो लोगों के साथ जिंदा जले पशु : जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूदू में हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिस के मुताबिक ट्रकों की टक्कर में सीएनजी टैंक और डीजल टैंक फटने से आग लग गई थी. इस दौरान चालक और परिचालक केबिन में ही फंस गए थे. जिससे दोनों ही जिंदा जल गए. इस दौरान ट्रक में भरे पशुओं की भी जलने से मौत हो गई. घटना के बाद किशनगढ़ और अजमेर से पहुंची दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

पढ़ें Sikar Road Accident: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोग घायल, 2 गंभीर रूप से जख्मी सीकर रेफर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे पर करीब 4 घंटे बाद तक आग का तांडव रहा. दमकल कर्मी बालचंद प्रजापत के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के मुताबिक सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों को पीछे से आ रहे एक और ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद तीनों वाहनों में आग लग गई थी. ट्रक में आग लगने से अंदर बंधी हुई 8 भैंसे भी जिंदा जल गई. दूदू थाना के एसएचओ जय सिंह बसेरा ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, वहीं नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

Last Updated : Jun 28, 2023, 12:52 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.