ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के मेडिकल छात्र की चीन में मौत, माता-पिता शव भारत लाने की लगा रहे गुहार

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:30 PM IST

तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले का एक मेडिकल छात्र चीन में पढ़ाई करने के लिए गया था, लेकिन वहां उसकी बीमारी के चलते मौत हो गई. अब छात्र के माता-पिता राज्य और केंद्र सरकार से बेटे को शव भारत लाने की गुहार लगाई है.

Indian student dies in China
चीन में भारतीय छात्र की मौत

पुदुकोट्टई (तमिलनाडु): चीन में मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने वाले तमिलनाडु के छात्र की बीमारी के चलते मौत हो गई. उसके परिवार ने विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार से छात्र के पार्थिव शरीर को उसके गृहनगर वापस लाने में मदद की मांग की है. पुदुक्कोट्टई के बोस नगर में रहने वाले सैयद अबुल हसन का बेटा शेख अब्दुल्ला (23), जिसने साल 2017-18 में चीन में चिकित्सा का अध्ययन शुरू किया.

इसके बाद उसने अपने गृहनगर में पिछले तीन वर्षों में कोरोना वायरस के कारण अपनी शिक्षा ऑनलाइन पूरी की. वह 11 दिसंबर को चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए वापस चीन चला गया. एक सप्ताह पहले, शेख अब्दुल्ला की तबीयत खराब हो गई और उनके माता-पिता को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सूचित किया गया कि उनका इलाज हरबन सिटी अस्पताल के आईसीयू में किया जा रहा है.

26 दिसंबर को, शेख अब्दुल्ला के माता-पिता ने जिला कलेक्टर और फिर केंद्र और राज्य सरकारों को एक याचिका भेजी, इस उम्मीद में कि किसी तरह अपने बेटे को जीवित घर वापस ला सकें. लेकिन कुछ दिनों बाद चीनी यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने उसके माता-पिता को जानकारी दी है कि बीती 1 जनवरी को इलाज के दौरान शेख अब्दुल्ला की मौत हो गई.

पढ़ें: मां ने बच्ची को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंका, गिरफ्तार

अब शेख अब्दुल्ला के माता-पिता उसके शरीर को गृहनगर वापस लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और मांग की है कि विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार उनके शरीर को पुदुकोट्टई वापस लाने में मदद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.