जम्मू कश्मीर के उधमपुर में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक शख्स की गोली मारकर की हत्या

author img

By

Published : May 29, 2023, 10:55 PM IST

Updated : May 30, 2023, 7:17 AM IST

Etv Bharat

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में जंगलात मंडी के पास सोमवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने उधमपुर निवासी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.

अनंतनाग: अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी इलाके के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान उधमपुर जिले के दीपो के रूप में हुई है. घटना सोमवार रात 10 बजे की है.

बताया जा रहा है कि मृतक अनंतनाग में जंगलात मंडी के पास एक मनोरंजन पार्क में एक निजी सर्कस में काम करता था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में लिखा, 'अनंतनाग में जंगलात मंडी के पास मनोरंजन पार्क में निजी सर्कस में काम कर रहे उधमपुर निवासी दीपो नाम के एक नागरिक पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच शुरु कर दी गई है.

आपको बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार रात सेना की एक इकाई के पास तीन संदिग्धों को देखे जाने के बाद उक्त इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. सूत्रों ने बताया कि पुंछ के पुराने गांव में सोमवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया.

यह पता चला है कि सुरक्षा बलों ने उन घरों की तलाशी ली, जिस दौरान निवासियों के पहचान पत्रों की सावधानीपूर्वक जांच की गई. सूत्रों से जानकारी मिली है कि संदिग्धों के ट्रांसफर और मूवमेंट के बाद सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस, सेना और एसओजी ने जिले भर में नाकों का जाल बिछाया गया. हर आने-जाने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है.

इस संबंध में एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि रविवार की रात नानक एकेडमी स्कूल के पास लोगों ने संदिग्धों को सेना की वर्दी में देखा, जिसके बाद उन्होंने सेना की इकाई को इस बारे में जानकारी दी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह फौजी थे या कोई और? सूचना मिलते ही सैन्य इकाई ने संदिग्धों के तबादले और आवाजाही के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. इस बीच, घर-घर की तलाशी ली गई और इलाके के सभी प्रवेश और निकास द्वार सील कर दिए गए. बता दें कि इस साल राजौरी और पुंछ जिलों में उग्रवादियों के हमलों में दस सैनिक और सात नागरिक मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :May 30, 2023, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.