ETV Bharat / bharat

Sexual assault case : अदानी तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे का शीर्ष अधिकारी निलंबित

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 5:05 PM IST

त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई (Trivandrum International Airport) अड्डे के शीर्ष अधिकारी के खिलाफ उनके फ्लैट में एक सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज (Case filed for sexually assaulting colleague) किया गया है. इस मामले में शीर्ष अधिकारी को निलंबित (top official suspended) कर दिया गया है.

Trivandrum International Airport
त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

तिरुवनंतपुरम : अदानी तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे (Trivandrum International Airport) के एक शीर्ष अधिकारी को यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित (top official suspended) कर दिया गया है. महिला कर्मचारी की शिकायत पर थुंबा पुलिस ने मुख्य संचालक मधुसूदन गिरि राव (Chief Director Madhusudan Giri Rao) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार एक महीने पहले नौकरी पर आई महिला ने आरोप लगाया कि राव ने उसे फ्लैट में बुलाया और उसके साथ उत्पीड़न किया. उसकी शिकायत के अनुसार घटना 4 जनवरी को हुई थी. सिकंदराबाद हवाई अड्डे के निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए मधुसूदन राव ने एक महीने पहले अदानी हवाई अड्डे पर परिचालन अधिकारी के रूप में पदभार संभाला था.

यह भी पढ़ें- Alwar rape case: भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को घेरा, कहा-सीएम के इशारे पर चल रहा खेल

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि मधुसूदन राव को आगे की जांच तक निलंबित कर दिया गया है और भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी. इस बीच थंपा पुलिस ने कहा कि उन्होंने महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.