ETV Bharat / bharat

Rajasthan : तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 9 घायल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 6:45 PM IST

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर जीप को टक्कर मार दी. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हुए हैं.

Truck Crushed Jeep in Dungarpur
Truck Crushed Jeep in Dungarpur

डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एनएच 48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास एक ट्रक ने पीछे से क्रूजर को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर मारने के बाद ट्रक क्रूजर पर चढ़ गया. इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि दो घायलों को अहमदाबाद रेफर किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

2 घायलों को किया अहमदाबाद रेफर : एसपी कवरिया ने बताया कि एक क्रूजर जीप में जिले के अलग-अलग लोग मजदूरी के लिए अहमदाबाद जा रहे थे. इस दौरान बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही क्रूजर जीप को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ गया. इसके चलते क्रूजर जीप पलट गई. हादसे में मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल एक व्यक्ति की शामलाजी में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल हुए 7 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से 2 घायलों को अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

पढे़ं. Road Accident In Rajasthan : सांवरिया जी दर्शन के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में चार की मौत, 18 घायल

4 मृतकों की हुई पहचान : उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. 7 मृतकों में से चार की पहचान हो गई है. मृतकों में हिराता निवासी राकेश पुत्र शंकर रोत, वरदा निवासी धनपाल पुत्र गटू लाल डोडियार, लांबा भाटड़ा निवासी हेमंत पुत्र नाथू और महुडी निवासी मुकेश पुत्र मोहन रोत शामिल हैं. घटना की सूचना पर कलेक्टर एल एन मंत्री भी मौके पर पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं.

Last Updated :Oct 15, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.