ETV Bharat / bharat

राजस्थान: 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत, 3 घायल

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 10:21 AM IST

राजस्थान में सोमवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई. दौसा में कार और पिकअप की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं, जोधपुर में दो ट्रेलर में टक्कर होने के बाद भीषण आग लग गई. घटना में तीन लोग जिंदा जल गए.

etv bharat rajasthan news
जोधपुर में सड़क हादसा

जोधपुर/दौसा. राजस्थान के जोधपुर और दौसा में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. दौसा में कार और पिकअप की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं, जोधपुर में दो ट्रेलर में टक्कर होने के बाद भीषण आग लग गई. घटना में तीन लोग जिंदा जल गए.

जिंदा जल गए तीन लोग- जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सोइंतरा के पास हाइवे पर सोमवार रात दो ट्रेलर में टक्कर (2 Trailer Collision In Jodhpur) होने के बाद भीषण आग लग गई. आग भीषण थी (Diesel Tank Blast after 2 Trailer Collision) जिससे ट्रेलर में बैठे चालक और खलासी को बाहर आने का मौका नहीं मिला. तीनों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया है.

जोधपुर में सड़क हादसा

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शेरगढ़ से करीब आठ किलोमीटर दूर सोइंतरा से पहले रात करीब 11 बजे दो ट्रेलरों में टक्कर हो गई. टक्कर से पहले एक ट्रैक्टर ट्राली इनके बीच थी. जिसमें ट्रॉली फंस गई. चालक ट्रैक्टर को निकाल ले गया. इस दौरान एक ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. आग बहुत खतरनाक थी. जिसे बुझाने के लिए बालोतरा और जोधपुर से दमकल बुलाई गई.

पढ़ें-जोधपुर स्थित वाहनों के कबाड़ में लगी आग, दो वाहन जलकर खाक...देखें वीडियो!

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया लेकिन तब तक ट्रेलर में सवार दो चालक और एक खलासी की मौत हो गई थी. सभी मृतक बीकानेर जिले के रहने वाले थे. एक ट्रेलर कोलायत से मिट्टी लेकर निकला था जबकि एक में टाइल्स थी. मृतकों की पहचान ट्रेलर चालक सतपाल पुत्र भीयाराम विश्नोई (ढिलाना निवासी), महेंद्र पुत्र रामुराम आचार्य (देआत्रा निवासी) और खलासी लीलाधर पुत्र जमना राम आचार्य के रूप में हुई है. सतपाल विश्नोई ट्रेलर में अकेला ही था.

दौसा में चार लोगों की मौत- दौसा जिले के तहसील थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Dausa) हुआ. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार कोथून-मनोहरपुर हाईवे पर बापी गांव में एक कार और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत (car and pickup collision in dausa) हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा दो लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया.

पढ़ें- Road Accident In Jodhpur : दो ट्रेलरों की भिड़ंत के बाद डीजल टैंक में ब्लास्ट, 3 की जिंदा जलने से मौत

थाना प्रभारी अजित बडासरा ने बताया कि मृतक व्यक्ति यूपी के कानपुर के निवासी हैं. वे सीकर में खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. बापी में सड़क दुर्घटना में स्विफ्ट डिजायर में बैठे 5 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गए. वहीं, पिकअप सवार दोनों लोग गंभीर घायल हो गए. पिकअप सवार अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.