ETV Bharat / bharat

राजस्थानः 10वीं का रिजल्ट जारी, 82.89% रहा परिणाम...बेटियों ने मारी बाजी

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 4:47 PM IST

राजस्थान में आरबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी (rbse 10th result released) कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने परीक्षा का परिणाम घोषित किया. 82.89 प्रतिशत विद्यार्थि सफल हुए. इस बार भी बेटियों ने ही बाजी मारी. विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.

Bd kalla announce 10th result, Result is on rbse official website
आरबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी.

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी (प्रवेशिका) और सेकेंडरी (व्यवसायिक) परिणाम सोमवार को जारी कर (rbse 10th result released) दिया गया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हॉल में दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया. इससे पहले राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है. बीते वर्ष कोरोना काल के चलते दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया था. वहीं कोरोना के बाद अब परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा का परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

इस बार परीक्षा में 8 लाख 77 हजार विधार्थी पास हुए हैं. बेटियों ने इस बार भी बोर्ड परिणाम में बाजी मारी है. छात्राओं का परीक्षा परिणाम 84.38 प्रतिशत रहा तो वहीं ही तो वहीं छात्रों का रिजल्ट कुल 81.62 प्रतिशत रहा. इस वर्ष का दसवीं का परिणाम कुल 82.89 प्रतिशत रहा.

बीते वर्ष कोरोना महामारी के कारण दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों को प्रमोट कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया था. वहीं अब कोरोना के बीत जाने के बाद परीक्षार्थियों की नियमित कक्षाएं जारी रहीं और उसके बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन भी किया गया था. अब दसवीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है.

पढ़ें. RBSE 5th and 8th Result 2022: जारी हुआ 5वीं और 8वीं का रिजल्ट...यहां चेक करें

इस वर्ष दसवीं कक्षा में कितने परीक्षार्थी पंजीकृत
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में इस वर्ष 10 लाख 36 हजार 626 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे. इसी तरह (प्रवेशिका) परीक्षा के लिए 7 हजार 229 और माध्यमिक (व्यावसायिक) के लिए 56 हजार 215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे.

99.56% रहा था पिछले साल रिजल्ट
साल 2021 में दसवीं कक्षा का रिजल्ट 99.56% लड़कों का पास का प्रतिशत 99.51और लड़कियों का 99.52 रहा. 12 लाख 4 हजार 606 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. 44 हजार 875 स्टूडेंट ने सेकंड जबकि 352 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल की एक छात्र के सप्लीमेंट्री आई. दसवीं बोर्ड में पिछले वर्ष 12 लाख 55 हजार 385 छात्र-छात्राएं थे. गौरतलब है कि बीते वर्ष एक फार्मूले के तहत दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को प्रमोट किया गया था तो वहीं अब परीक्षा के बाद आज रिजल्ट जारी किया गया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल से आज दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है. परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट w.w.w.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.

Last Updated : Jun 13, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.