ETV Bharat / bharat

राजस्थान: उदयपुर-अहमदाबाद रेल सेवा बहाल...NIA, ATS, NSG और RPF कर रही ट्रैक ब्लास्ट की जांच

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 11:26 AM IST

राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर हुए ब्लास्ट के मामले में आतंकी साजिश की (Udaipur Ahmedabad railway track blast case) आशंका है. इस वजह से एनआईए को भी इसकी जांच सौंपी गई है. वहीं, सोमवार को एनएसजी के तीन अधिकारी मामले की जांच के लिए दिल्ली से उदयपुर पहुंचे.

Udaipur Railway Track Blast Update
Udaipur Railway Track Blast Update

उदयपुर. 13 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक का लोकार्पण किया था, जिसे योजनाबद्ध (Udaipur Ahmedabad railway track blast case) तरीके से शनिवार को साजिश रच उखाड़ने की कोशिश की गई. ताकि उदयपुर में एक बार फिर से अशांति फैलाई जा सके. एक ओर लेक सिटी में जी-20 शेरपा बैठक की जोर-शोर से तैयारियां चल रही है, जिसमें विकसित व विकासशील देशों के प्रतिनिधि शामिल होने के लिए यहां आएंगे तो वहीं दूसरी ओर 16 साल बाद बहाल हुई इस ट्रैक को उड़ाने की साजिश ने कई अनसुलझे सवालों को उठा दिया है.

हालांकि, रेलवे कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद इस रेलवे ट्रैक को दोबारा दुरुस्त कर लिया गया. जिसके बाद सोमवार की सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर इस ट्रैक से मालगाड़ी को निकाला गया. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच एनआईए और एटीएस कर रही है. इस बीच सोमवार को दिल्ली से NSG के तीन अधिकारी उदयपुर आए, जो घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी.

उदयपुर-अहमदाबाद रेल सेवा बहाल

पढ़ें- उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, डेटोनेटर भी मिले...सीएम गहलोत बोले- पता लगाएंगे कैसे हुआ विस्फोट

अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन को हरी झंडी- मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि इस ट्रैक पर एटीएस की टीम की ओर से निरीक्षण करने के बाद रात 11:30 बजे ट्रैक को फिट घोषित किया गया. ब्लास्ट हुए रेलवे ट्रैक एरिया को रात 3.30 बजे सही कर दिया गया है. यही नहीं, रात को ही ट्रैक पर इंजन चलाकर ट्रायल भी कर लिया गया. अब आज से अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद आज दोपहर 12 बजे असारवा-उदयपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन आएगी. उन्होंने बताया कि ब्लास्ट से करीब 2 फीट ट्रैक डैमेज हुआ था और रॉड मुड़ गई थी. 13 मीटर लंबा पूरा एक रॉड या कहें पटरी का बेंच आता है, उसे बदला गया.

एनएसजी की टीम कर रही जांच- दिल्ली से एनएसजी टीम के 3 बड़े अधिकारी रेलवे ट्रैक पहुंचे हैं. वे रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं. कई स्थानों के सैंपल भी एनएसजी टीम द्वारा लिए गए हैं. साथ ही पूरे ट्रैक की फोटोग्राफी भी की गई है.

Udaipur Railway Track Blast Update
एनएसजी की टीम मौके पर पहुंची

इसे भी पढ़ें - उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट की NIA, ATS और RPF ने शुरू की जांच, रेल मंत्री बोले- दोषी को बख्शेंगे नहीं

घने जंगल में है ये ब्रिज: उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट मेगा हाईवे पर पड़ने वाला ओड़ा ब्रिज घने जंगल में स्थित है. यह ब्रिज जमीन से करीब 35 फीट की ऊंचाई और 190 मीटर लंबाई पर होने के कारण सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज है. बावजूद इसके यहां ब्रिज की निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है.

क्या है पूरा मामला- उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया था, जिससे पटरियों पर क्रैक आ गया. मौके पर बारूद भी मिला था. बदमाशों की साजिश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी. धमाके से चार घंटे पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था. मामले की ATS, NIA और रेल पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.