Jodhpur Cylinder Blast: बारात जाने की हो रही थी तैयारी तभी हुआ धमाका, अब तक 5 बच्चों सहित 7 मौत...राहुल ने भी जताया दुख

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 5:21 PM IST

Jodhpur Cylinder Blast

जोधपुर जिले के भूंगरा गांव में गुरुवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले (Jodhpur Cylinder Blast) में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 47 मरीजों का उपचार जारी है. शुक्रवार को घायलों से मिलने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे. वहीं, आटा-साटा प्रथा के तहत भाई-बहन की शादी होनी थी, जो टल गई है. शुक्रवार को सांसद बेनीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए लोकसभा में मामला उठाऊंगा. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. राहुल गांधी ने भी घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है.

जोधपुर. जिले के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में शादी के घर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट (Jodhpur Cylinder Blast) में गुरुवार देर रात इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को हुए इस हादसे में अब तक 5 बच्चों सहित कुल 7 लोगों की जान चली गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. सभी का जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं, इस हादसे के बाद सगत सिंह परिवार में मातम पसरा हुआ है. सगत सिंह के बेटे सुरेंद्र सिंह और उसकी एक बहन की आटा-साटा में शादी होनी थी. आज मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल लिया. वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.

दूल्हे सुरेन्द्र सिंह की बारात खोखसर बाड़मेर जानी थी जबकि साले की बारात सुरेन्द्र सिंह के बुआ के बेटे भाई भालू राजवां निवासी पदमसिंह के यहां आनी थी. पदमसिंह की बेटी की सगाई सुरेन्द्र सिंह के साले से की हुई थी. दोनों सगाई आटा-साटा प्रथा से हुई थी. भालू राजवां में जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली पदम सिंह के परिवार के लोग भूंगरा और अस्पताल पहुंचे. हादसे में कुल 52 लोग झुलसे थे, जिनको महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इनमें 2 बच्चे जोधपुर पहुंचने से पहले ही मौत का शिकार हो गए थे. वहीं, गुरुवार तीन और लोगों की मौत हो गई. हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान.

पढ़ें- शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटे, 3 बच्चों समेत 5 की मौत...52 झुलसे

जलता हुआ सिलेंडर महिलाओं पर आकर गिरा- बताया जा रहा है कि जिस समय बारात जाने की तैयारी चल रही थी 1 सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था. इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया और यह गैस लीकेज ही हादसे की वजह बना. गैस रिसाव से घर में गैस फैल चुकी थी. अचानक विस्फोट से सिलेंडर उछला और दूल्हे के आसपास जो महिलाएं खड़ी थी उन पर आकर गिरा. जिससे सबके कपड़ों ने आग पकड़ ली. यही कारण है कि इस हादसे में सर्वाधिक 29 महिलाएं झुलस गई. जबकि 13 पुरुष को आग ने अपनी चपेट में लिया. इसके अलावा 10 बच्चे भी झुलस गए थे.

हादसे में अब तक 7 की मौत- हादसे में चंद्रकंवर (40) पत्नी धन सिंह, धापू कंवर (50) पत्नी भंवर सिंह, कवरू (45) कंवर पत्नी मदन सिंह के अलावा रतन सिंह (2) पुत्र सांग सिंह और खुशबू (4) कवर पुत्री गणपत सिंह की मौत हुई है. धापू कंवर के पुत्र की 26 जनवरी को शादी होने वाली है. इसके अलावा नरपत सिंह के पुत्र प्रकाश कंवर और बाबू सिंह के पुत्र धापू कंवर की भी मौत हो गई है. अस्पताल में अभी 45 मरीजों का उपचार चल रहा है.

बेनीवाल ने कहा- संवेदनशीलता दिखाएं मुख्यमंत्री: हादसे के घायलों से मिलने के लिए जोधपुर पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा (Hanuman Beniwal on Jodhpur Cylinder Blast) कि घायलों की स्थिति बहुत नाजुक है. कैजुअल्टी और बढ़ सकती है. उन्होंने सरकार से मांग मृतकों को 25 से 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनशीलता दिखाते हुए आज ही पैकेज की घोषणा करें. जो 40 फीसदी से कम झुलसे हुए हैं उनके उपचार की समुचित व्यवस्था भी की जाए. हादसों की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से भी इस मामले में सहायता दिलाने के लिए आज संसद में यह मामला उठाऊंगा.

बेनीवाल ने पीड़ितों से की मुलाकात

क्या है आटा साटा प्रथा- मानो दो परिवार है. दोनों में एक लड़का एक लड़की है, तो पहले परिवार की लड़की की शादी दूसरे परिवार के लड़के से और दूसरे परिवार की लड़की की शादी पहले परिवार के लड़के से कर देते हैं.

झुलसे लोगों का हाल लेने अस्पताल पहुंचे शेखावत, बोले- फिलहाल ये प्रार्थना का समय

शेरगढ़ हादसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है शुक्रवार दोपहर बाद दो और बच्चों की उपचार के दौरान और मौत हो गई. अब तक कुल 7 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है. अस्पताल में 45 लोगों का उपचार चल रहा है. शुक्रवार दोपहर बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे और सीधे अस्पताल गए वहां उन्होंने घायलों से मुलाकात हुई परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया कि उन्होंने यहां पहुंचकर लोगों की हिम्मत बढ़ाई. शेखावत ने कहा कि अभी हम सबका दायित्व बनता है कि हम प्रार्थना करें कि जो लोग घायल हैं जल्द से जल्द स्वस्थ हों. क्योंकि अभी भी 18 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. शेखावत ने कहा कि सरकार ने परिवारों को मदद दी है. जिला प्रशासन भी काम कर रहा है. उपचार की व्यवस्था भी बेहतर बनाई गई है. मैंने हादसे के पीड़ितों को केंद्र से मुआवजा दिलाने के लिए बात कही है. इसकी रिपोर्ट पीएमओ भेजकर प्रयास करूंगा कि वहां से भी सहायता मिले. फिलहाल हम सबका दायित्व बनता है कि हम ईश्वर से प्रार्थना करें कि जो लोग भर्ती हैं, वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.

Last Updated :Dec 9, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.