ETV Bharat / bharat

वसुंघरा राजे के मुरीद हुए राजस्थान कांग्रेस प्रमुख, बोले- BJP में उनसे बड़ा कोई नेता नहीं

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 10:28 PM IST

वसुंघरा राजे के मुरीद हुए राजस्थान कांग्रेस प्रमुख
वसुंघरा राजे के मुरीद हुए राजस्थान कांग्रेस प्रमुख

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ कर प्रदेश की राजनीति में नई सियासी सुर्खियों को जन्म दे दिया है. डोटासरा के इस बयान को भाजपा में एक बार फिर सीएम पद के दावेदारों को हवा देना माना जा रहा है. उनके इस बयान को भी गहलोत गुट के नेताओं की एक बानगी के तौर पर देखा जा रहा है.

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सराहना की और कहा राजस्थान भाजपा में वसुंधरा राजे से बड़ा कोई नेता नहीं है. डोटासरा ने आगे कहा कि यदि बीजेपी का कोई दूसरा नेता उनसे बराबरी करता है, तो गलत है. डोटासरा ने कहा कि किसी पत्रकार ने पूछा था कि टूटी-फूटी और लड़खड़ाई भाजपा में कौन बड़ा नेता है? तो मैंने कहा कि मेरी नजर में तो दो बार मुख्यमंत्री रहीं पूर्व सीएम राजे ही बड़ी नेता हैं. राज्य में पूर्व सीएम राजे के फॉलोअर्स और एमएलए ज्यादा है.

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा का बयान.

एक कार्यक्रम में शिरकत करने शिक्षा संकुल पहुंचे डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी में बड़ा नेता कोई है तो वसुंधरा राजे ही हैं. लेकिन वसुंधरा की अनदेखी हो रही है. राजे को पीएम मोदी, अमित शाह और संगठन में कोई नहीं पूछ रहा है. राजस्थान में तो भाजपा अंतिम सांसें गिन रही है. भाजपा में सभी नेता आपस में लड़ रहे हैं. डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर भी निशाना साधा और कहा कि मीणा ने कहा था कि वे भाजपा के लिए प्रचार नहीं करेंगे, लेकिन वही नेता धरियावद में प्रचार कर रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार फेल हुई तभी कांग्रेस की सरकार बनी है. यदि वह अच्छा काम करती है तो कांग्रेस की सरकार नहीं बनती.

प्रदेश में 2 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. उपचुनाव को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा तो धरियावद में कन्हैया मीणा को मनाने के लिए गई हुई है. बीजेपी के एक नेता ने तो कहा था कि अगली बार कन्हैया की बंसी जरूर बजेगी. इसका मतलब यही है कि कन्हैया नाराज हैं. उसके समर्थक नाराज हैं. इस बार वे वोट नहीं देंगे. इसका मतलब यही है कि अगली बार कन्हैया को टिकट देंगे और अगली बार उसकी बंसी बजेगी.

उपचुनाव में भाजपा ने हार मान ली
डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेता का यह बयान साबित करता है कि धरियावद में भाजपा ने हार मान ली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गौतम लाल मीणा के घर जाने पर गोविंद सिंह डोटासरा के पूछा गया कि क्या भाजपा के नेताओं को कांग्रेस में लाने की कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को लाने की आवश्यकता नहीं है. अब लोग खुद ही भाजपा छोड़ छोड़कर कांग्रेस में आएंगे.

यह भी पढ़ें-बड़ी सफलता : भारत ने 5,000 किमी तक प्रहार की क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का किया सफल परीक्षण

महंगाई से जनता त्रस्त
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा आगे रहती थी, लेकिन अब निकाय चुनाव में दो तिहाई बहुमत कांग्रेस को मिला है. शहर में भाजपा आगे रहती थी वहां भी भाजपा छोड़ छोड़कर लोग कांग्रेस में आ रहे हैं. इससे साबित होता है कि किसानों, युवाओं और छोटे व्यापारियों ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है. जीएसटी, नोटबंदी और महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है.

किसानों के आंदोलन से कितना बड़ा नुकसान हो रहा है. किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है. बीजेपी से समाज का कोई भी वर्ग खुश नहीं है. मंत्री शांति धारीवाल के बयान को लेकर डोटासरा ने अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि धारीवाल जी ने क्या कहा, यह पता नहीं है. लेकिन सोनिया गांधी ने कांग्रेस को एक संदेश जरूर दिया है कि पार्टी ही सर्वोपरि है. पार्टी को ही सर्वोपरि रखना है. व्यक्ति की इच्छा सर्वोपरि नहीं होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.