ETV Bharat / bharat

अखबार में विज्ञापन देख मांगी 50 लाख की रंगदारी, जेल में बना था प्लान

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:57 PM IST

सितारगंज सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी राहुल राठौर ने ज्वेलर्स से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Haldwani police revealed extortion case
पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी : उत्तराखंड के केंद्रीय कारागार सितारगंज के कैदी ने एक मृत व्यक्ति की बरसी का विज्ञापन पढ़कर यह अंदाजा लगाया कि उसके परिजन बहुत अमीर हैं. उसने आनन-फानन में फोन करके 50 लाख की रंगदारी मांग ली, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. उसको 50 लाख की रंगदारी मांगना भारी पड़ गया.

मामले की जानकारी देतीं एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी

50 लाख की रंगदारी मामले की भनक पुलिस को लगी और वह जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 2 महिलाओं समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें, यह पूरा मामला जिले के जय गुरु ज्वेलर्स की मालकिन रीता खंडेलवाल से जुड़ा है. रीता खंडेलवाल से 1 फरवरी को ₹50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. इस केस का मुख्य आरोपी राहुल राठौर केंद्रीय कारागार सितारगंज में सजा काट रहा है. राहुल राठौर ने जेल से 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी. ऐसे में पुलिस अब कैदी राहुल राठौर को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. वहीं, जेल में मोबाइल और सिम कैसे पहुंचा इसको भी लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने 50 लाख की रंगदारी मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रीता खंडेलवाल ने 1 फरवरी को हल्द्वानी कोतवाली में 50 लाख रुपए की रंगदारी मामले में तहरीर दी थी. तहरीर में रीता ने बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी है. साथ ही आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर बच्चों सहित उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से रंगदारी मांगने वालों को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी राहुल राठौर केंद्रीय कारागार सितारगंज में कैदी है. राहुल ने रीता को फोन कर रंगदारी मांगी थी. एसएसपी ने बताया कि पकड़ी गई दो महिलाओं ने जेल में सिम उपलब्ध कराया था, जबकि तीन अन्य आरोपी राहुल राठौर का रंगदारी में साथ देने का काम कर रहे थे.

प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि रीता खंडेलवाल ने अपने स्वर्गीय पति की बरसी का विज्ञापन अखबार में दिया था. अखबार पढ़ने के बाद जेल से राहुल राठौर ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन कर रीता खंडेलवाल से रंगदारी की डिमांड की थी. राहुल राठौर रीता खंडेलवाल के कारोबार को पूरी तरह से जानता था, जिसके बाद उसने रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था.

पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से खुलेंगे मिडिल स्कूल, एक मार्च से प्राइमरी स्कूल

मुख्य आरोपी राहुल राठौर रुद्रपुर का रहने वाला है, जो केंद्रीय कारागार सितारगंज में बंद है. जबकि पकड़े गए दीपक राठौर, नरेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह गंगवार, राहुल राठौर का रंगदारी मांगने में साथ दे रहे थे. पकड़ी गई दो महिलाएं अंकिता और अंजलि राहुल राठौर ने जेल में सिम उपलब्ध कराने का काम किया था. एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी राहुल राठौर को पुलिस रिमांड में लेने के लिए तैयारी की जा रही है. साथ ही पकड़े गए पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.