ETV Bharat / bharat

राजस्थान : पीएम नरेंद्र मोदी बोले- लाल डायरी में कांग्रेस राज के काले कारनामे दर्ज हैं, ये चुनाव में डब्बा गोल करेगी

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 3:48 PM IST

राजस्थान के सीकर दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं.

PM Modi Rajasthan Visit
प्रधामंत्री मोदी का गहलोत सरकार पर तीखा हमला

प्रधामंत्री मोदी का गहलोत सरकार पर तीखा हमला

सीकर. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को सीकर दौरे के दौरान कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने सांवली में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि यहां मौजूद जनसैलाब बता रहा है कि राजस्थान में ऊंट किस करवट बैठेगा. मोदी ने कहा कि राजस्थान की करवट भी बदलेगी और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी, मैं इसकी गारंटी देता हूं. मोदी ने सीकर में नारा देते हुए कहा कि चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल तो खिलेगा कमल. इस दौरान पीएम मोदी ने लाल डायरी का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.

लाल डायरी और काले कारनामे का जिक्रः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में राजेंद्र गुढ़ा की ओर से विधानसभा में लहराई गई लाल डायरी का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि सुना है कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं, जिसके कारण बड़े-बड़े नेताओं की बोलती बंद हो जाती है. मोदी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लूट की दुकान सजाई है और लूट के बाजार चलाए हैं. लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट लाल डायरी है. मोदी ने कहा कि यह लाल डायरी आने वाले चुनाव में पूरी कांग्रेस का डब्बा गोल कर देगी. मोदी ने जनता से पूछा कि क्या राजस्थान सरकार अपने काम का हिसाब उन्हें देती है?. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का हर दिन आपसी लड़ाई और वर्चस्व में ही बर्बाद हो चुका है. मोदी ने जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार को लेकर भी राजस्थान सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए.

सरकार युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहीः पीएम मोदी ने भाषण के दौरान राजस्थान के मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि सीकर की पहचान शिक्षा नगरी के रूप में होती है. यहां के गांव-ढाणी डॉक्टर और इंजीनियर बनाते हैं, लेकिन राजस्थान में पेपर लीक उद्योग चल रहा है. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. राजस्थान के युवा काबिल और समर्थ हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है. मोदी ने कहा कि सत्ताधारी दल के लोगों पर ही पेपर लीक माफिया के आरोप लग रहे हैं. मोदी ने अपील की कि राजस्थान के युवाओं को कांग्रेस को हटाना ही होगा.

कानून-व्यवस्था और महिला उत्पीड़न पर बातः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि नागरिकों की सुरक्षा की जाए, लेकिन कांग्रेस सरकार यह काम भी नहीं कर पा रही है. आए दिन प्रदेश में गैंगवार की खबरों ने शांत प्रदेश की साख को बिगाड़ कर रख दिया है. राजस्थान में अत्याचार चरम पर है और नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. हमेशा तीज त्योहारों पर खतरा मंडराता रहता है. पत्थर कब चलने लगे और कब गोलियां और कब कर्फ्यू लग जाए, कोई नहीं जानता. मोदी ने कहा कि मां पद्मावती और पन्नाधाय की इस धरती की बेटियों के साथ जो कुछ हो रहा है, वह आक्रोश से भर देता है. किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है और कोई उस पर एसिड डालकर जला देता है. इसी तरह दलित वर्ग की बेटी के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है, आरोपी उसका वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं और पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती है. मोदी बोले कि छोटी-छोटी बच्चियां और स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचर भी यहां सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाए कांग्रेस के नेता पीड़ित महिलाओं पर ही झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं.

PM in Sikar
सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी

पढे़ं : PM Modi Sikar visit : पीएम मोदी ने देश को कई विकास योजनाओं की दी सौगात, किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर

पढ़ें : PM Modi Rajasthan visit ; सीएम गहलोत ने लगाया PMO पर भाषण काटने का आरोप, तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया ये जवाब

पढ़ें : पीएम मोदी पर सीएम गहलोत का तंज, कहा- सरकारी कार्यक्रम से मुख्यमंत्री का भाषण हटाना संघीय ढांचे को कमजोर करने की कोशिश

UPA के I.N.D.I.A पर उठाए सवालः प्रधानमंत्री ने यूपीए के 'इंडिया' में तब्दील होने के मंशा को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने नया पैंतरा चला है, जब कोई नाम बदनाम हो जाता है, तो पुरानी कंपनी का बोर्ड बदलकर फिर से कारोबार शुरू कर देते हैं. यह लोग अपना नाम बदलकर मूर्ख बनाने का धंधा चलाने की कोशिश करते हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी दल फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रहे हैं. मोदी बोले कि यूपीए जैसा छोटा नाम बदलकर 'इंडिया' जैसा बड़ा नाम किया गया है, ताकि इनके कारनामों को दिल से भूल जाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया का नाम भारत की भक्ति के लिए नहीं, बल्कि भारत को लूटने के लिए लगाया गया है. मोदी एक बार फिर बोले कि ईस्ट इंडिया कंपनी को भी याद किया जाना चाहिए. उन्होंने सिमी यानी स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी अपने काले कारनामे सामने आने के बाद नाम बदल कर खुद को पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के रूप में स्थापित कर लिया था.

  • Speaking at launch of multiple development works in Sikar. These will significantly benefit our hardworking farmers and the youth. https://t.co/ydpToK1LKX

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

...तो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े नहीं करतेः मोदी ने आरोप लगाया कि अगर इन दलों को भारत की चिंता होती, तो यह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े नहीं करते और न ही गलवान में भारतीय सेना के शौर्य को कटघरे में खड़ा करते. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक वन रैंक वन पेंशन मांगते रहे, उन्होंने नहीं दिया. यह लोग टुकड़ा-टुकड़ा गैंग को गले लगाते हैं और भाषा के आधार पर भारत का बंटवारा करते हैं. उन्होंने कहा कि विदेशों से इनका संबंध भी इस आधार पर है कि उनका वोट बैंक नाराज न हो जाए. मोदी ने कहा कि किसी दौर में कहा गया था, इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया. तब देश के लोगों ने चुन-चुन कर इनका खात्मा कर दिया था. आज फिर यह लोग इंडिया के नाम पर अपना पाप धोने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, परिवारवाद भारत छोड़ो, तुष्टीकरण भारत छोड़ो के जरिए इन्हें सबक सिखाना होगा. मोदी ने सीकर की जनता से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एनडीए को समर्थन देने में शेखावाटी पीछे नहीं रहेगी और यहां हर बूथ पर भाजपा को समर्थन मिलेगा.

4 लाख करोड़ से ज्यादा पहुंचाएः मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राजस्थान की दिन-रात सेवा के लिए संकल्पित है. उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि का जिक्र भी किया, तो गुरुवार को दी गई सौगातों को भी गिनाया. मोदी ने बताया कि बीते 9 सालों में राजस्थान को केंद्र सरकार ने टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंचाएं हैं, जबकि यूपीए राज में महज 1 लाख करोड़ रुपए ही 10 साल के दौरान राजस्थान तक पहुंचे थे. मोदी ने कहा कि सेंट्रल ग्रांट के रूप में यूपीए राज्य में राजस्थान को महज 50 हजार करोड़ रुपए दिए गए थे, जबकि मोदी सरकार राजस्थान को ग्रांट के रूप में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.