ETV Bharat / bharat

PM Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री ने घुटने के बल बैठकर किया जनता का अभिवादन, बोले- वादा करता हूं, दोबारा आऊंगा

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 11:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात सिरोही के आबूरोड दौरे पर रहे. यहां मानपुर हवाई पट्टी के (Narendra Modi Rajasthan Visit) पास बने मंच पर पहुंचकर मोदी ने घुटने के बल बैठकर मौजूद जनता का अभिवादन किया. साथ ही लोगों से वादा किया कि वे दोबारा आएंगे.

Narendra Modi Rajasthan Visit, PM Arrived at Abu Road
पीएम मोदी ने किया जनता का अभिवादन.

सिरोही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अंबाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद रात 10.11 बजे सिरोही के आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे. यहां लोगों की भीड़ को देखकर (PM Modi Warm Welcome in Rajasthan) पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टेज पर घुटने के बल बैठकर जनता का तीन बार अभिवादन किया. साथ ही लोगों से वादा किया कि वे दोबारा आएंगे.

इससे पहले स्टेज पर पीएम मोदी का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफा पहनाकर स्वागत किया. मंच के सामने मौजूद भीड़ लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी. इस बीच पीएम मोदी ने माइक के बिना मंच से कहा कि 'मुझे पहुंचने में देर हो गई, रात के 10 बज गए हैं, मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून नियम का पालन करना चाहिए. इसलिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं. लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं दोबारा यहां आऊंगा और आपका जो प्यार है, उसे ब्याज समेत चुकता करूंगा'. मौजूद भीड़ का उत्साह देखकर (Narendra Modi Rajasthan Visit) पीएम मोदी मंच पर घुटने के बल बैठ गए. साथ ही दोनों हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. मोदी ने तीन बार इसी तरह से जनता का अभिवादन किया.

पीएम मोदी पहुंचे आबूरोड.

पढ़ें : जब मैं गुजरात का CM था तब संप्रग सरकार ने तरंगा-आबू रोड रेल लाइन को मंजूरी नहीं दी थी: मोदी

इस बीच मंच पर मौजूद सभी नेताओं ने भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. इसके बाद पीएम मोदी मंच से नीचे उतरे और लोगों के बीच पहुंच गए. उन्होंने लोगों के अभिवादन को स्वीकर किया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल से रात 10.45 मिनट पर अहमदाबाद के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए.

Narendra Modi Rajasthan Visit, PM Arrived at Abu Road
मानपुर हवाई पट्टी पर मौजूद भीड़.
Last Updated : Sep 30, 2022, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.