ETV Bharat / bharat

देश में मुफ्त रेवड़ी बांटने का कल्चर लाकर वोट बटोरने की कोशिश: पीएम मोदी

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 5:07 PM IST

etv bharat
पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

जालौन में पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद थे.

जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए. जहां के खून में भारत भक्ति बहती है. जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है. उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है. ये एक्सप्रेस वे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे. जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था. जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे. जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था. जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रोगन करके काम चला रही थी. उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को पछाड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है. रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेस वे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे. रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे. हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है. रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है.

  • We are not distributing freebies but laying foundation of country by providing free education, healthcare: Delhi Chief Minister Kejriwal

    — Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया जा चुका है. इसका निर्माण भी बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा. अन्य एक्सप्रेस वे की तरह इस एक्सप्रेस वे पर भी करीब 8 किलोमीटर लंबी एक हवाई पट्टी होगी. मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया जा चुका है. इसका निर्माण भी बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा. अन्य एक्सप्रेस वे की तरह इस एक्सप्रेस वे पर भी करीब 8 किलोमीटर लंबी एक हवाई पट्टी होगी.

इस पर लड़ाकू विमान उतर सकेंगे. इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेस वे पर भी इतनी ही लंबी हवाई पट्टी बनाई जा चुकी है. वहां पर लड़ाकू विमान उतारने का ट्रायल भी किया जा चुका है. प्रत्येक एक्सप्रेस वे के लिए यह नियम होता है कि वहां पर एक हवाई पट्टी भी बनाई जाए.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से इटावा के पास जुड़ेगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ लखनऊ वालों को भी बुंदेलखंड तक सीधा रूट मिल जाएगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे राज्य में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर की सफलता के लिए भी बेहद अहम है. वहीं बांदा और जालौन जिले में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए काम भी शुरू हो चुका है. यह एक्सप्रेस-वे चित्रकूट में राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर खत्म हो रहा है, जो झांसी को प्रयागराज से जोड़ता है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यूपी का पांचवां एक्सप्रेस-वे होगा. इससे पहले राज्य में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेस-वे, 302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाला 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाये गये हैं. छठवें एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी काम तेजी से चल रहा है.

पिछड़ेपन के दाग से बुंदेलखंड होगा मुक्त: दशकों से पिछड़ा बुंदेलखंड अब सीधे दिल्ली से जुड़ने वाला है. डीएनडी फ्लाई-वे नौ किमी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे 24 किमी, यमुना एक्सप्रेस-वे 165 किमी, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 135 किमी और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 296 किमी कुल 630 किमी की यात्रा दिल्ली से चित्रकूट तक निर्बाध गति से की जा सकेगी. बुंदलेखंड एक्सप्रेस-वे लोगों को दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी जोड़ेगा. इससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा आदि जिलों के लोग लाभान्वित होंगे. बुंदेलखंड से सीधा दिल्ली से जुड़ने का लाभ लोगों को मिलेगा और पिछड़ेपन के दाग से बुंदेलखंड मुक्त हो सकेगा.उत्तर प्रदेश में

एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क

1. यमुना एक्सप्रेस-वे-165 किमी
2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे-25 किमी
3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे-302 किमी
4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे-96 किमी
5. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे-341 किमी
6. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे-296 किमी
कुल संचालित एक्सप्रेस-वे-1225 किमी

ये भी पढ़ें- केशव मौर्य ने दिलाई याद, कभी यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह को ISI का एजेंट कहा था


निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे
1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे- 91 किमी
2. गंगा-एक्सप्रेस-वे- 594 किमी
3. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे- 63 किमी
4. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस-वे- 380 किमी
5. गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस-वे- 519 किमी
6. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस-वे- 210 किमी
7. गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेस-वे- 117 किमी
कुल निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे- 1974 किमी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jul 16, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.