ETV Bharat / bharat

Rajasthan : भारत निर्वाचन आयोग का नवाचार, प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 5:59 PM IST

भारत निर्वाचन आयोग के नवाचार के तहत राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी. इस नवाचार के तहत पात्र 18 लाख से अधिक मतदाताओं को विकल्प के तौर पर होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी.

Home voting facility in Rajasthan
Home voting facility in Rajasthan

जयपुर. राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी. भारत निर्वाचन आयोग के नवाचार के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40% से अधिक दिव्यांग श्रेणी के योग्यजन मतदाताओं को पहली बार होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी. राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस नवाचार के तहत पात्र 18 लाख से अधिक मतदाताओं को विकल्प के तौर पर होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी.

18 लाख से अधिक मतदाताओं को मिलेगा विकल्प : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि समावेशी चुनाव की दिशा में आयोग ने यह नवाचार किया है. इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी की ओर से घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि यह सुविधा विकल्प के रूप में है. योग्य मतदाता यदि इस सुविधा का चयन करना चाहते हैं तो उन्हें चुनाव अधिसूचना जारी होने के 5 दिवस के भीतर बी.एल.ओ. की ओर से दिए गए 12-डी फॉर्म को भरकर बी.एल.ओ. को देना होगा.

पढ़ें. women-reservation-bill: आधी आबादी के अधिकारों पर जानें हाल-ए-राजस्थान, प्रदेश में महिला प्रतिनिधित्व का ये है इतिहास

इतने मतदाता पंजीकृत : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले मतदाताओं की सूची निर्वाचक अधिकारी की ओर से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएगा. बता दें कि प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 12 लाख 13 हजार 817 मतदाता और विशेष योग्यजन के रूप में 5 लाख 95 हजार मतदाता पंजीकृत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.