ETV Bharat / bharat

Jodhpur Mass Murder : जोधपुर की घटना पर बोली कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा, मैं खुद एक महिला हूं पर मैं ही सुरक्षित नहीं

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 1:55 PM IST

जोधपुर में 4 लोगों को हत्या कर जलाने की घटना पर सीएम गहलोत अपने ही विधायकों के निशाने पर आ गए हैं. बुधवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि मैं खुद एक महिला हूं, मैं भी सुरक्षित नहीं हूं.

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा

जयपुर. जोधपुर से ओसियां में 4 लोगों को जिंदा जलाने की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. विपक्ष के साथ अब सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जर्जर होती कानून व्यवस्था पर कटघरे में खड़ा किया है. जोधपुर में हुई इस वीभत्स घटना के बाद ओसियां से कांग्रेस की विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया. मदेरणा ने कहा कि मैं खुद एक महिला हूं पर मैं ही सुरक्षित नहीं हूं. इससे आप समझ सकते हैं कि प्रदेश की स्थिति क्या होगी.

मैं भी नहीं सुरक्षित : ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि सामूहिक हत्याकांड पर मैंने सदन में अपनी आवाज उठाना चाही, लेकिन स्पीकर ने मुझे बोलने नहीं दिया. मैं जोधपुर रवाना हो रही हूं, मैं खुद सेफ नहीं हूं. जिन आरोपियों ने मुझ पर हमला किया वो गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं. पुलिस सुरक्षा के बाद भी मुझ पर लोग हमला कर देते हैं. मैं भी महिला हूं, हां ये जरूर है कि मैं सक्षम हूं, लेकिन बात उनकी है, जिनकी आवाज बनने के लिए हम इस सदन में आए हैं. जो घटना घटित हुई है वह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है. जो भी इसमें दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. अपराधियों में पुलिस का खौफ होना जरूरी है. बता दें कि दिव्या मदेरणा ने प्रश्नकाल के दौरान जोधपुर में हुई घटना को सदन में उठाना चाहा, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.

पढ़ें - Jodhpur Mass Murder ओसियां में 4 लोगों को जिंदा जलाने पर सियासत, भाजपा ने कहा- राजस्थान सरकार का इकबाल खत्म हुआ

आईजी हैं जिम्मेदार : दिव्या मदेरणा ने जोधपुर आईजी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां यह घटना हुई है, वहां से आईजी ने मुझे बिना इंफॉर्मेशन दिए थाना अधिकारी को हटाया दिया. क्यों हटाया, यह किस तरह का रवैया है ? 1 महीने पहले भी एक हत्या का मामला हुआ था, उसके मुख्य आरोपी भी आज तक नहीं पकड़े गए. मेरे ऊपर भी हमला हुआ था. एक भी आरोपी को आईजी आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाए. ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए. ऐसे अधिकारियों को पीएचक्यू में कोई और काम दिया जाए. आईजी अपराधों को रोकने में विफल हो रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग देने की जरूरत नहीं है. दिव्या ने कहा कि आईजी अपनी मनमानी करेंगे क्या ? आईजी मुझे जवाब दें, मेरे प्रकरण में अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. ऐसी घटनाएं आईजी की विफलता है आईजी किस सोच से काम कर रहे हैं.

पढ़ें Jodhpur Mass Murder : विधानसभा में दिव्या मदेरणा ने उठाया ओसियां सामूहिक हत्याकांड का मामला, स्पीकर ने नहीं दी अनुमति

पढ़ें Jodhpur Mass Murder : जोधपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की गला काट कर हत्या, शव जलाने का प्रयास

Last Updated : Jul 19, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.