ETV Bharat / bharat

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली तो सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मिलेगी एंट्री

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 5:08 PM IST

हरियाणा सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों को 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री नहीं (haryana no entry for unvaccinated people) मिलेगी. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में दी.

vaccinated
vaccinated

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होने के साथ सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने व घूमने पर प्रतिबंध (no vaccine no entry haryana) लगेगा. हरियाणा में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, उन्हें 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे लोग सार्वजनिक परिवहन, मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जा सकेंगे.

ये जानकारी बुधवार को हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly winter Session) के दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने दी. ओमीक्रोन वेरिएंट पर चर्चा के दौरान अनिल विज ने कहा कि राज्य में अब तक ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है. राज्य सरकार ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार से निपटने के लिए और कोविड मामलों की संख्या में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार है. राज्य में 19 दिसंबर तक 3 करोड़ 11 लाख 86 हजार 292 वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में ओमीक्रोन के 214 मामले, दिल्ली में सबसे ज्यादा 57 केस

विज ने कहा कि एक जनवरी 2022 को हरियाणा के जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होगी उसे सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे लोगों को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा से लेकर मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.