ETV Bharat / bharat

नासिर जुनैद हत्याकांड: हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले में तीन दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद, जगह जगह हो रहे प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 5:16 PM IST

नासिर जुनैद हत्याकांड के चलते हरियाणा के नूंह जिले में तनाव का माहौल है. लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसे देखते हुए नूंह में एसएमएस और इंटरनेट सेवाओं को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

nasir junaid murder case
nasir junaid murder case

नासिर जुनैद हत्याकांड: हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले में तीन दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद, जगह जगह हो रहे प्रदर्शन

नूंह: नासिर जुनैद हत्याकांड को लेकर हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले नूंह में तनाव बढ़ता जा रहा है. लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके देखते हुए हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से नूंह में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला किया है. 26 फरवरी से 28 फरवरी की रात 12 बजे तक नूंह में इंटरनेट सेवाएं 2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस और सभी एसएमएस सेवाओं (बल्क एसएसएम सहित, बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) बंद रहेगी. वॉइस कॉल पर पाबंदी नहीं है.

बाकी मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगी. वहीं जिले में धारा 144 लागू की गई है. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रविवार को नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग शहीद पार्क खेड़ला नूंह में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. भारी पुलिस तैनात होने के चलते लोग यहां प्रदर्शन नहीं कर पाए. लोगों के विरोध को देखते हुए नूंह में पड़ोसी राज्यों पलवल और रेवाड़ी से पुलिस फोर्स बुलाई गई है. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी नूंह में तैनात कर दिए गए हैं.

nasir junaid murder case
नूंह में तीन दिन तक इंटरनेट सेवाएं बंद

आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन नमाज पढ़ने के बाद सैकड़ों लोगों ने फिरोजपुर झिरका में जमकर बवाल किया था. लोगों ने गुरुग्राम अलवर हाईवे पर करीब तीन घंटे तक जाम लगाया था. जब पुलिसकर्मियों ने जाम को खुलवाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की. जिसके बाद नूंह पुलिस ने करीब 600 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद फिर से शनिवार को नूंह में कई जगह प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकालने की खबरें आई. जिसके बाद सरकार और प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- नासिर जुनैद हत्याकांड: प्रदर्शन कर रहे 500 से 600 लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

इस बारे में डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि लोगों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन करने वालों के पास शायद परमिशन नहीं थी, इसलिए उन्होंने धरना प्रदर्शन नहीं किया. लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए पड़ोसी जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है. बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में जली हुई बोलेरो में दो कंकाल मिले थे. इस वारदात के तार राजस्थान से जुड़े मिले. जिन दो के कंलाल मिले वो राजस्थान के रहने वाले नासिर और जुनैद बताए जा रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि गौ रक्षकों ने उनका अपहरण किया. जिसके बाद मारपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया. इसके बाद दोनों को कार के अंदर बांधकर बोलेरो समेत जिंदा जला दिया. राजस्थान पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. दो आरोपी नूंह के रहने वाले हैं. लिहाजा नूंह के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 26, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.