ETV Bharat / bharat

Mob Lynching in Rajasthan: पेट्रोल पंप पर गाड़ी टच क्या हुई युवकों ने पीट-पीटकर कर दी वृद्ध की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 19, 2022, 2:14 PM IST

Updated : May 20, 2022, 6:58 AM IST

राजस्थान के जयपुर में बुधवार रात एक पेट्रोल पंप पर दो युवकों ने एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या (Mob Lynching in Jaipur) कर दी. हत्या के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Mob Lynching in Jaipur
Mob Lynching in Jaipur

जयपुर. राजस्थान के जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में बुधवार रात एक पेट्रोल पंप पर दो युवकों ने 62 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर निर्मम हत्या (Mob Lynching in Jaipur) कर दी. वहीं पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारों को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी. वहीं मृतक के बेटे पार्थ विश्नोई ने मामला दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

कार की टक्कर होने पर पीटा- शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि देर रात रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पेट्रोल पंप पर 62 वर्षीय राजदीप अपने वाहन में पेट्रोल डलवाने गए थे. इस दौरान उनकी गाड़ी आगे खड़ी गाड़ी से हल्की सी टच हो गई. इस पर पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में खड़े वाहन में से दो युवक उतर कार से नीचे आए और बुजुर्ग राजदीप को उनकी गाड़ी से बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

पढ़ें. दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी समधी गिरफ्तार

इसके बाद दोनों युवकों ने राजदीप को नीचे गिरा कर लात घूसों से पीटा, जिसके चलते राजदीप की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दोनों युवकों को आईडेंटिफाई करते हुए 6 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. मृतक के शव का जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

लाइन के बीच में घुसने से युवकों को टोका तो की हत्याः एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि 62 वर्षीय राजदीप विश्नोई अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचे थे. जहां पर लंबी लाइन लगी हुई थी. राजदीप अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप पर आए और लाइन के बीच में अपनी बाइक को घुसाने लगे, जिस पर राजदीप ने उन युवकों को ऐसा करने से रोका. जिस पर दोनों युवक भड़क गए और अपनी बाइक से नीचे उतर कर राजदीप के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. दोनों युवकों ने राजीदीप को बेरहमी से पीटा जिसके चलते वह अचेत होकर जमीन पर गिर गए और दोनों युवक मौके से फरार हो गए. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी राजदीप को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज और पुराने रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस पहुंची हत्यारों तकः हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवक मालपुरा गेट थाना इलाके के रहने वाले हैं, जिन्हें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वारदात के 6 घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया. वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी युवकों को लेकर जानकारी जुटाई. पूछताछ में यह बात सामने आई कि दोनों युवक अक्सर इसी पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाते आए हैं, जिस पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए बाइक नंबर व टेक्निकल इनपुट के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी है.

मृतक के बेटे ने दर्ज कराया हत्या का मामला, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तारः पेट्रोल पंप पर 62 वर्षीय राजदीप की हत्या को लेकर मृतक के बेटे मंगलम आनंदा रेजिडेंसी निवासी पार्थ विश्नोई ने मामला दर्ज करवाया. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों श्याम बाबू खंगार और रवि खंगार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं. इनके खिलाफ चोरी, मारपीट, जुआ, सट्टा आदि के प्रकरण दर्ज हैं. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मध्यप्रदेश भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को शहर छोड़कर भागने से पहले ही दबोच लिया.

वारदात के बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश करना शुरू किया. जिस पर श्याम को आईडेंटिफाई किया गया, जिसका मालपुरा बस स्टैंड के पास एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के नीचे ऑटो सर्विस का काम करना सामने आया. जब पुलिस ने ऑटो पार्ट्स दुकान संचालक से श्याम के बारे में जानकारी हासिल की और उसका मोबाइल नंबर लिया तो उसका फोन बंद आया. श्याम के टोंक निवासी होने की जानकारी हासिल होने पर और उसके टोंक भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस की एक टीम को टोंक के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान मुखबीर के जरिए पुलिस को श्याम के अपने साथी रवि के साथ मुहाना मंडी के आसपास कीरो की ढाणी में छिपे होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने दबिश देकर श्याम और रवि दोनों को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.

Last Updated : May 20, 2022, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.