ETV Bharat / bharat

राजस्थान : IPS अधिकारी को ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख रुपए, महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 4:08 PM IST

राजधानी जयपुर में एक आईपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल करने और 50 लाख रुपए की डिमांड करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला डॉक्टर ने आईपीएस अधिकारी पर पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का भी दबाव बनाया. अब इस संबंध में जवाहर सर्किल थाना जयपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Case of blackmailing IPS officer
IPS अधिकारी को ब्लैकमेल करने का मामला

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक महिला डॉक्टर द्वारा आईपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल करने, 50 लाख रुपए मांगने और पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर पिछले चार महीने से आईपीएस अधिकारी को परेशान कर रही है. वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रही है. इस संबंध में जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

जवाहर सर्किल थानाधिकारी अरविंद कुमार चारण के अनुसार, आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बीते गुरुवार को एक महिला डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि साल 2020 में वे आरएएस (प्रोबेशनर) के तौर पर डूंगरपुर में तैनात थे, तभी कोविड के समय उनकी मुलाकात संविदा पर कार्यरत एक महिला डॉक्टर से हुई थी. उस महिला डॉक्टर ने आरएएस की तैयारी करने की बात कही थी. दोनों में दोस्ती हो गई और बातचीत होने लगी.

पढ़ें : Bhilwara Honey Trap Case: हनी ट्रैप मामले का राजफाश, तीन महिला सहित 5 गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

आईपीएस बनने के बाद बनाने लगी शादी का दबाव : उनका कहना है कि महिला डॉक्टर पहले से शादीशुदा थी. उनके लिए घर से कई बार खाना भी बनाकर लाती थी. एक बार जरूरत पड़ने पर उन्होंने डॉक्टर से 3 लाख रुपए भी उधार लिए थे. यह राशि बाद में उन्होंने लौटा भी दी थी. बाद में उनकी पोस्टिंग चाकसू एसडीएम के पद पर हुई तो वह दवाई लेने के बहाने जयपुर आकर उनसे मिलने लगी. उनका 2021 में आईपीएस में सलेक्शन हो गया. इसके बाद महिला डॉक्टर ने आईपीएस पर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी. इसके लिए उसने अपने पति को भी तलाक देने की बात कही. हालांकि, उन्होंने उसी समय उससे शादी करने से इनकार कर दिया था.

पढ़ें Gaya OTA : 'हमेशा हनी ट्रैप की फिराक में चीन-पाक, DRDO की घटना से सभी को सीख लेनी चाहिए'

आईपीएस की शादी के बाद बदले तेवर, धमकी देने लगी : अपनी रिपोर्ट में राजेश कुमार मीणा ने बताया है कि मई-2023 में उनकी शादी हो गई. उसके बाद उन्होंने महिला डॉक्टर से बातचीत करना भी बंद कर दिया. जब उसे उनकी शादी की जानकारी हुई तो उसने कॉल कर धमकाना शुरू कर दिया. उसने कहा कि उसने अपने पति को तलाक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में वह आईपीएस पर भी अपनी पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी. जब उन्होंने इससे इनकार किया तो 50 लाख रुपए मांगे और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. इसके बाद उसने कई बार कॉल कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. थानाधिकारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मदरूप को सौंपी गई है.

आया नया मोड़, महिला ने भी दर्ज करवा रखा है दुष्कर्म का मामला : आईपीएस और महिला डॉक्टर के विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है. अब सामने आया है कि आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार मीना ने जिस महिला डॉक्टर पर ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने आईपीएस राजेश कुमार मीना के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. महिला डॉक्टर ने डूंगरपुर के कोतवाली थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. इसमें आरोप लगाया है कि राजेश मीना जब आरएएस अधिकारी थे तब उनकी दोस्ती हुई थी और उन्होंने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. लेकिन बाद में जब आईपीएस बन गए तो शादी करने से इनकार कर दिया. महिला डॉक्टर ने धोखे से लाखों रुपए ऐंठने का आरोप भी राजेश कुमार मीना पर लगाया है.

Last Updated :Aug 21, 2023, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.