ETV Bharat / bharat

उदयपुर में क्रिकेटर नवदीप सैनी ने की शाही शादी, वीडियो आया सामने

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 5:59 PM IST

Navdeep Saini Wedding, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना संग उदयपुर में सात फेरे लिए. शादी की जानकारी क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा करके दी है.

Navdeep Saini Wedding
Navdeep Saini Wedding

क्रिकेटर नवदीप सैनी ने की शाही शादी

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर एक और रॉयल वेडिंग की गवाह बनी. यहां भारतीय किक्रेट टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना से शादी रचाई. दोनों की शादी धूमधाम से शहर की खूबसूरत देबारी स्थित आनंदम रिसोर्ट में गुरुवार को पंजाबी रीती रिवाजों से हुई. वहीं, 31 व​र्षीय किक्रेटर नवदीप सैनी ने अपने जन्मदिन के दिन गुरुवार को अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

शादी में शामिल हुए करीबी रिश्तेदार : शादी में दोनों ही परिवारों के मेहमान शामिल हुए. शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जहां कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. नवदीप सैनी हरियाणा के करनाल से ताल्लुक रखते हैं और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं. सैनी को इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आरपी सिंह और राहुल तेवतिया ने सोशल मीडिया पर शादी की बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें - गांव की रॉयल वेडिंग : अलवर में साधारण परिवार शादी को बनाना चाहता था यादगार...दुल्हन को हेलीकॉप्टर में घर लाया दूल्हा

भारतीय टीम के तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं नवदीप : नवदीप सैनी भारतीय टीम के तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं, लेकिन साल 2021 के बाद से वो किसी भी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते नजर नहीं आए. उन्होंने अब तक के अपने करियर में दो टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 32 मैचों में 23 विकेट झटके हैं. साथ ही नवदीप आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हैं. वहीं, उनकी पत्नी स्वाति अस्थाना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. स्वाति के सोशल मीडिया पर 82 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.

Last Updated : Nov 24, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.